Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मारपीट करने वालों पर मेडिकल कॉलेज प्रशासन का कड़ा फैसला, 6 छात्रों को निकाला

    Updated: Fri, 19 Sep 2025 08:31 PM (IST)

    एटा के वीरांगना अवंतीबाई लोधी स्वशासी मेडिकल कॉलेज में मारपीट की घटना सामने आई है। प्राचार्य ने तत्काल कार्रवाई करते हुए छह छात्रों को दस दिन के लिए निष्कासित कर दिया है। जूनियर छात्रों द्वारा सीनियर छात्र ऋषभ मोहन के साथ मारपीट की गई जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। प्राचार्य ने अनुशासनहीनता को बर्दाश्त न करने की चेतावनी दी है।

    Hero Image
    मेडिकल कालेज में मारपीट करने वाले छह छात्र निष्कासित। जागरण

    जागरण संवाददाता, एटा । वीरांगना अबंतीवाई लोधी स्वशासी मेडिकल कालेज के मारहरा रोड स्थित कैंप में गुरुवार को हुए मारपीट प्रकरण में प्राचार्य ने कड़ा कदम उठाते हुए छह छात्रों को दस दिन के लिए कालेज से निष्कासित कर दिया है। यह कार्रवाई कालेज परिसर में बिगड़ी अनुशासनहीनता और छात्र ऋषभ मोहन को घायल करने की घटना के बाद की गई है। गुरुवार को कुछ जूनियर छात्रों ने सीनियर छात्र ऋषभ मोहन से कहासुनी के बाद मारपीट कर दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस मारपीट में छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे तत्काल उपचार के लिए इमरजेंसी में भर्ती कराया गया। घटना से कालेज परिसर में अफरा-तफरी का माहौल बन गया और छात्रों में आक्रोश फैल गया। प्राचार्य डा. बलवीर सिंह ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच कमेटी गठित की है। जांच रिपोर्ट आने तक छह छात्रों को दस दिन के लिए कालेज से निष्कासित करने का आदेश जारी किया।

    प्राचार्य ने बताया कि मेडिकल कालेज में अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। पढ़ाई करने आए छात्रों को इस प्रकार की हरकतों से दूर रहना चाहिए। उन्होंने चेतावनी दी कि भविष्य में इस तरह की घटना दोहराने वालों पर और भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी।