Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Shri Ram Mandir Inauguration: कुछ घंटों बाद अयोध्या जाएगा 2400 किलो का अष्ट धातु का घंटा, फिनिशिंग टच देने में जुटे कारीगर

    Updated: Sat, 06 Jan 2024 01:24 PM (IST)

    Shri Ram Mandir inauguration 22 जनवरी को भव्य प्राण प्रतिष्ठा के साथ रामलला अपने विग्रह में विराजेंगे तो अयोध्या ही नहीं पूरा देश राममय होगा। अयोध्या में रामलला के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा उत्सव के लिए भव्य रूप दिया जा रहा है। वहीं एटा में श्रीराम मंदिर का घर-घर पहुंचाई जा रहीं श्रीराम मंदिर की तस्वीर। जलेसर में एसडीएम ने देखा श्रीराम मंदिर के लिए निर्मित घंटा।

    Hero Image
    Shri Ram Mandir inauguration: एसडीएम ने देखा श्रीराम मंदिर के लिए निर्मित घंटा

    जागरण टीम, एटा/ जलेसर। अयोध्या के राम मंदिर में लगाने के लिए यहां से भेजा जा रहा 2400 किलो अष्ट धातु का घंटा शुक्रवार को एसडीएम नितिन तेवतिया ने देखा और तैयारियों का जायजा लिया। आठ जनवरी को यह घंटा गाजे-बाजे और विधि विधान से पूजा अर्चना के बाद यहां से रवाना किया जाएगा। एसडीएम घंटा बनाने वाली फर्म में पहुंचे, जहां घंटे को फिनिशिंग टच दिया जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एसडीएम ने इस संबंध में फर्म के डायरेक्टर प्रशांत मित्तल, आदित्य मित्तल और मनोज मित्तल से भी बातचीत की। यह घंटा शोभायात्रा के रूप में यहां से रवाना किया जाएगा। सुबह नौ बजे रवानगी का समय तय किया गया है। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने जलेसर में बैठक आयोजित की।

    एक्सप्रेसवे से सीधे जाएगा अयोध्या

    फर्म के डायरेक्टर ने बताया कि यह घंटा जलेसर से अवागढ़, निधौलीकलां के बाद जिला मुख्यालय, राजा का रामपुर, जैथरा, अलीगंज, कायमगंज और फर्रुखाबाद होते हुए लखनऊ एक्सप्रेस वे से सीधे अयोध्या जाएगा। घंटे के साथ फर्म के मालिक मौजूद रहेंगे और उनके परिवार के सदस्य भी जाएंगे। बैठक के दौरान विधायक संजीव दिवाकर, तहसीलदार संदीप सिंह, कोतवाली प्रभारी जगदीश चंद्र आदि मौजूद रहे।

    ये भी पढ़ेंः UP Weather News: यूपी के 40 से अधिक जिलों में घना कोहरा और शीतलहर की चेतावनी, रेड अलर्ट जारी, फिर होगी बारिश

    घर घर अक्षत बांट रहीं टीमें

    अयोध्या में पूजित अक्षत महा अभियान में समूचा संघ परिवार जुटा हुआ है। विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की टीमें घर-घर जाकर अक्षत बांट रही हैं। गांव-गांव में अक्षत कलश यात्राएं भी निकाली जा रही हैं, ताकि लोग 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाली रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के प्रति जागरूक हो सकें। विश्व हिंदू परिषद प्रतिदिन बैठक आयोजित कर प्राण प्रतिष्ठा की सफलता के लिए रणनीति बना रहा है। इस काम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की सभी केंद्रीय संगठन जुटे हुए हैं।

    ये भी पढ़ेंः Bareilly News: उत्तराखंड का सफर और होगा आसान, बिना हल्द्वानी जाए पहुंचेंगे काठगोदाम, सितारगंज तक फोरलेन बनाएगा NHAI

    अक्षत महाभियान को लेकर लोगों में काफी उत्साह भी देखने को मिल रहा है। प्रतिष्ठा कार्यक्रम में लोग शामिल होना चाहते हैं, लेकिन सुरक्षा के चलते 22 जनवरी को वे नहीं पहुंच पाएंगे। जिले के 50 लोगों को 26 जनवरी को अयोध्या जाने का अवसर प्राप्त होगा। विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष सुधाकर गुप्ता ने बताया कि पूरे जिले में अभियान जोरशोर से चल रहा है। अयोध्या में पूजित अक्षत लोगों को वितरित किए जा रहे हैं। राम मंदिर की तस्वीर भी सभी को सौंपी जा रही है।

    साधु-संतों की टोलियां भी अक्षत अभियान में बड़ी भागीदारी निभा रही हैं। लोगों में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर बड़ा उत्साह दिखाई दे रहा है। "रामकाज कीन्हें बिना मोहि कहां विश्राम..." : सिकंदराराऊ के रहने वाले दीपक ऐसे रामभक्त हैं, जो 22 जनवरी को हो रही रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर सिकंदराराऊ से अकेले ही निकल पड़े हैं। दीपक का उत्साह देखते ही बन रहा है।

    वे पदयात्रा करते हुए दैनिक जागरण के कार्यालय पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि मेरी बहुत ही इच्छा थी कि भगवान राम के दर्शन के लिए पैदल चलकर जाऊं। अब प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है तो इस अवसर को मैं खोना नहीं चाहता। बोले कि राम काज कीन्हें बिना मोहि कहां विश्राम।

    पीठ पर लटका एक छोटा सा बैग, एक कंबल बैग में लगे भगवा और तिरंगे झंडे खाने-पीने का हल्का पुल्का सामान, बैग पर पीछे लगी अयोध्या के राम मंदिर की तस्वीर देखकर दूर से ही हर कोई अंदाजा लगा लेगा कि कोई रामभक्त आ रहा है। परिवार में पत्नी है, दो बच्चे हैं। दिल्ली एयरपोर्ट पर नौकरी करते थे। कुछ समय पहले जाब छूट गया फिर भी शख्स ने हिम्मत नहीं हारी और अयोध्या तक 370 किलोमीटर की यात्रा तय करने का लक्ष्य निर्धारित कर लिया। अब वे राम काज के लिए निकल पड़े हैं।