Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Scholarship के लिए बायोमेट्रिक सत्यापन करना होगा अनिवार्य, बिना वेरिफिकेशन के रह जाएंगे वंचित

    Updated: Sat, 06 Sep 2025 06:51 AM (IST)

    Scholarship 2025 एटा में पिछड़ा वर्ग के छात्रों के लिए छात्रवृत्ति आवेदन जारी हैं जिसमें 30 अगस्त तक लगभग 8800 आवेदन प्राप्त हुए हैं लेकिन केवल 1750 का ही बायोमेट्रिक सत्यापन हुआ है। विभाग ने सत्यापन में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं क्योंकि बायोमेट्रिक सत्यापन अनिवार्य है और इसके बिना छात्रवृत्ति स्वीकृत नहीं होगी। छात्रों को समय रहते सत्यापन कराने के लिए कहा गया है।

    Hero Image
    बायोमेट्रिक सत्यापन के बिना नहीं मिलेगी छात्रवृत्ति। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, एटा। Scholarship 2025 पिछड़ा वर्ग के छात्रों को छात्रवृत्ति का लाभ दिलाने के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है। जिले में अब तक 30 अगस्त तक लगभग 8800 आवेदन प्राप्त हो चुके हैं। लेकिन इनमें से केवल 1750 आवेदनों का ही बायोमेट्रिक सत्यापन हो सका है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्थिति को देखते हुए विभाग ने सत्यापन की गति तेज करने के निर्देश दिए हैं और विद्यालय प्रबंधन को पत्राचार कर छात्रों का समय पर सत्यापन कराने के लिए कहा गया है।

    छात्रवृत्ति के लिए बायोमेट्रिक सत्यापन अनिवार्य है। जिन छात्रों का सत्यापन निर्धारित समय तक नहीं होगा, उन्हें छात्रवृत्ति का लाभ नहीं मिल पाएगा। इस वर्ष आवेदन की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर तय की गई है।

    इसलिए छात्रों से कहा गया है कि वे समय रहते अपने दस्तावेज तैयार रखें और बायोमैट्रिक सत्यापन अवश्य कराएं।

    जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी यश कुमार वर्मा ने बताया कि अक्सर कई छात्र आवेदन तो कर देते हैं लेकिन सत्यापन की प्रक्रिया पूरी नहीं होने के कारण उनका आवेदन निरस्त हो जाता है। इससे उन्हें छात्रवृत्ति का लाभ नहीं मिल पाता।

    इस बार विभाग ने साफ कर दिया है कि किसी भी हाल में बिना बायोमैट्रिक सत्यापन के छात्रवृत्ति स्वीकृत नहीं होगी।

    बताया कि नौवीं व दसवीं के 5000 हजार आवेदन आए हैं, इनमें से एक हजार का सत्यापन हाे सका है, जबकि 11वीं और 12वीं के 3800 आवेदन में से 750 का सत्यापन हो पाया है।

    comedy show banner
    comedy show banner