पहली बार में ही सौरभ यादव बने एसडीएम
वर्तमान में दिल्ली में कस्टम आफिसर के पद पर तैनात हैं कोरोना काल में पीसीएस की तैयारी करने का पूरा मौका मिला ...और पढ़ें

जासं, एटा: पीसीएस-2019 परीक्षा में एटा के सौरभ यादव ने पहली बार में ही बाजी मार ली। उन्हें 29वीं रैंक प्राप्त हुई और वे एसडीएम बन गए। सौरभ शुरू से ही मेधावी रहे हैं और वर्तमान में कस्टम आफीसर के पद पर तैनात हैं।
शहर के मुहल्ला शांतीनगर निवासी सेवानिवृत्त पुलिसकर्मी योगेंद्र सिंह यादव के पुत्र हैं। असीसी कॉन्वेंट स्कूल के छात्र रहे सौरभ का चयन वर्ष 2016 में कस्टम आफिसर के पद पर हुआ था। उनकी इस समय दिल्ली में नियुक्ति है। उन्होंने यूपी पीसीएस-2019 संवर्ग परीक्षा दी थी, जिसमें उनका चयन हो गया। सौरभ ने बताया कि कोरोना काल में उन्हें पीसीएस की तैयारी करने का भरपूर मौका मिला। इसके लिए कस्टम के सीनियर अधिकारियों ने भी सहयोग किया। वे प्रतिदिन 12 घंटे पढ़ाई करते थे। यही लगन उनके काम आई। सौरभ के भाई गौरव यादव मुंबई में कस्टम डिपार्टमेंट में ही इंस्पेक्टर के पद पर तैनात हैं, जबकि मां रेखा यादव एटा में ही बेसिक शिक्षा विभाग में शिक्षिका हैं।
सौरभ ने सुल्तानपुर के केएनआइटी कालेज से बीटेक भी किया। पीसीएस में चयन होने पर उनका परिवार खुश है। वे इस सफलता के लिए अपने माता-पिता समेत पूरे परिवार और कस्टम के सीनियर अधिकारियों को श्रेय देते हैं। उन्होंने कहा कि सफलता के लिए कोशिश करते रहना चाहिए, अगर कोई एक बार परीक्षा देने में चयनित नहीं हो पाता तो उसे निराश नहीं होना चाहिए, उसे अपनी पढ़ाई निरंतर जारी रखनी चाहिए। यही लगन मंजिल तक पहुंचाती है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।