साइबर क्राइम से बचाएगा यह पोर्टल, जानिए आपके नाम से चल रहे कितने सिम?
एटा पुलिस ने साइबर अपराध रोकने के लिए संचार साथी पोर्टल शुरू किया है। अब लोग अपने आधार नंबर से चल रहे सिम कार्ड की जानकारी पा सकते हैं। अपराधी अक्सर दूसरों के नाम पर सिम लेकर अपराध करते हैं जिससे निर्दोष लोग फंस जाते हैं। पुलिस लोगों को अच्छे नंबरों के लालच में आधार कार्ड देने से बचने की सलाह दे रही है।

जागरण संवाददाता, एटा। लोगों को साइबर अपराधों से सुरक्षित रखने के लिए पुलिस विभाग लगातार कवायद कर रहा है। उसमें अब संचारी साथी पोर्टल शुरू किया गया है। इसके माध्यम से लोग आधार नंबर से चलने वाले सिम नंबरों का आसानी से पता लगा सकेंगे।
कई मामलों में आरोपितों ने दूसरे के नाम से सिम खरीदकर घटनाओं को अंजाम दिया है। इसे लेकर निर्दोष लोगों को सुरक्षित रखने के लिए पहल शुरू की गई है। इसका प्रचार-प्रसार कराया जा रहा है।
पुलिस विभाग में जुटाए जा रहे तकनीकी संसाधन
इनदिनों साइबर अपराध तेजी से बढ़ रहे हैं। इसमें अपराधी नए-नए तरीकों से लोगों को ठगी का शिकार बना रहे हैं। इस तरह से अपराधी हाईटेक हो रहे हैं। उसी को लेकर पुलिस विभाग में तकनीकी संसाधन जुटाए जा रहे हैं। हेल्प लाइन नंबर और एप भी सार्वजनिक किए जा रहे हैं। जिससे लोग जागरूक होकर अपने साथ होने वाली ठगी सहित अन्य अपराधों से बच सकें।
इन दिनों कुछ ऐसे मामले जांच में निकल रहे हैं कि दूसरे के आधार कार्ड से तीसरा व्यक्ति सिम नंबर का प्रयोग कर रहे हैं। इन पर अंकुश लगाने के लिए संचारी साथी पोर्टल की शुरुआत की गई है। इसके माध्यम से लोग अपना आधार नंबर डालकर पता लगा सकेंगे कि उनके आधार कार्ड से कितने सिम नंबर संचालित हो रहे हैं।
इसके बाद वे अन्य व्यक्ति द्वारा प्रयोग किए जाने वाले मोबाइल नंबर की पुलिस को शिकायत कर सकेगें। जिससे भविष्य में वे किसी गलत कार्रवाई के शिकार न हो सके। बता दें कि साइबर अपराधी लोगों को अच्छे नंबर की सीरीज का लालच देकर उनके आधार कार्ड की चुपके से फोटो कापी ले लेते हैं।
इसके बाद उसका अपनी अपराधिक दुनिया में प्रयोग होने वाली सिम उसी आधार से चालू करा लेते हैं। वहीं, सीओ सदर संजय सिंह ने बताया कि पोर्टल की जानकारी लोगों को दी जा रही है। इससे लोग साइबर अपराध से सुरक्षित रह सकें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।