बाइक से जा रहे ड्राइवर-क्वीनर को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, दुर्घटना में दोनों की हुई मौत
एटा के पिलुआ क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। रमनपाल और ईशू नामक ये दोनों व्यक्ति राजस्थान में ट्रक चलाते थे। शनिवार देर रात पुठिया गांव के पास उनकी बाइक को एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जागरण संवाददाता, एटा । थाना पिलुआ क्षेत्र के पुठिया समीप बाइक पर सवार होकर जा रहे ट्रक चालक और क्लीनर को शनिवार देर रात अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। इससे बाइक सवार दोनों लोग घायल हो गए। जिन्हें मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। दोनों लोग राजस्थान में ट्रक चलाने का काम करते थे। पुलिस जांच कर हादसे को अंजाम देने वाले वाहन का पता लगा रही है।
थाना मारहरा क्षेत्र के गांव नौजरपुर निवासी 30 वर्षीय रमनपाल राजस्थान में ट्रक चलाने का काम करते थे। जिनके साथ गांव का ही 30 वर्षीय ईशू भी क्लीनर का काम करते थे। शनिवार को दोनों लोग पुठिया समीप एजेंसी पर ट्रक की सर्विस करा रहे थे। जहां से दोनों लोग बाइक पर सवार होकर देर रात घर लौट रहे थे। उनकी बाइक थाना पिलुआ क्षेत्र के पुठिया मोड समीप पहुंची ही थी। उसी समय अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी।
सड़क पर गिर कर हुए घायल
इससे बाइक सवार दोनों लोग सड़क पर गिरकर घायल हो गए। घटना को देख मौके पर राहगीरों की भीड़ जुट गई। उसी समय उन्होंने घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को मेडिकल कालेज में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। इस पर पुलिस ने घटना की जानकारी स्वजन को दी। सूचना मिलते ही स्वजन रोते बिलखते हुए मेडिकल कालेज पहुंचे।
जहां उन्होंने बताया कि रमनपाल तीन भाइयों में दूसरे नंबर के थे। जिनकी चार साल पहले शादी हुई थी। वहीं थाना प्रभारी पिलुआ प्रेमपाल सिंह ने बताया कि घटना को अंजाम देने वाले वाहन और उसके चालक का जांच कर पता लगाया जा रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।