Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Etah News: बर्र के हमले में सेवानिवृत्त हवलदार की मौत, शादी वाले घर में गम का माहौल

    Updated: Mon, 01 Dec 2025 12:29 PM (IST)

    अलीगंज के खैराबाद गांव में खेत पर पानी लगाने गए सेवानिवृत्त हवलदार अतर सिंह पर बर्र के झुंड ने हमला कर दिया, जिससे उनकी मौत हो गई। बर्रों की अधिक संख्या के कारण उन्हें बचाना मुश्किल हो गया। परिजनों ने बिना पोस्टमार्टम कराए ही उनका अंतिम संस्कार कर दिया, क्योंकि घर में बरात थी।

    Hero Image

    सांकेतिक तस्वीर।

    संवाद सहयोगी जागरण, अलीगंज। कोतवाली अलीगंज क्षेत्र के गांव किनौड़ी खैराबाद में खेत पर पानी लगाने गए मध्य प्रदेश पुलिस के सेवानिवृत्त हवलदार पर बर्र के झुंड ने हमला कर दिया। इस हमले में वे मौके पर ही बेहोश हो गए। उन्हें स्वजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खेत पर पानी लगाने के लिए गए थे


    सेवानिवृत्त पुलिस कर्मी 67 वर्षीय अतर सिंह अपने खेत में पानी लगाने के लिए वहां लगी सबमर्सिबल पर रविवार सुबह आठ बजे गए थे। सुबह नौ बजे वे पानी लगा रहे थे, तभी ए पेड़ पर बर्र का झुंड था। इस झुंड ने अतर सिंह पर हमला कर दिया। बर्र इतनी ज्यादा संख्या में थी कि वहां मौजूद लोग अपनी-अपनी जान बचाने के लिए भाग निकले, लेकिन बर्रों ने सेवानिवृत्त हवलदार को घेर लिया और उन पर चिपट गईं।

    इस दौरान कोई भी बचाने की हिम्मत नहीं जुटा सका। जब गांव से कई लोग आ गए तब उन्होंने आग जलाकर बर्रों को भगाया। तब उन्हें गंभीर अवस्था में अलीगंज स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

    अलीगंज सीएचसी पर उन्हें मृत घोषित कर दिया


    घटना स्थल से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाते समय ही उनकी मौत हो गई। मृतक के भतीजे कुलदीप की बारात रविवार को सैफई जानी थी। इसलिए स्वजन ने बिना पोस्टमार्टम कराए अतर सिंह का अंतिम संस्कार कर दिया। शाम के समय गमगीन माहौल में बरात गई।

    लोगों का कहना था कि बर्र इतनी ज्यादा संख्या में थीं कि उन्हें हटा पाना काफी मुश्किल हो गया था। मृतक के स्वजन एसएस यादव ने बताया कि अतर सिंह पर पीले रंग की बर्र ने हमला किया है, जिससे उनकी मृत्यु हो गई और उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया।