Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शहर में फहर उठी बाबा खाटू श्याम की धर्म ध्वजा

    ढोल नगाड़ों के साथ श्रद्धालुओं ने निकाली निशान यात्रा नृत्य करते हुए लोगों ने जमकर उड़ाया अबीर और गुलाल

    By JagranEdited By: Updated: Fri, 26 Mar 2021 06:41 AM (IST)
    Hero Image
    शहर में फहर उठी बाबा खाटू श्याम की धर्म ध्वजा

    जासं, एटा: हारे का सहारा बाबा खाटू श्याम हमारा के नारों और जयकारों से बाबा खाटू श्याम की धर्म ध्वजा गुरुवार को समूचे शहर में खूब लहराई। ढोल नगाड़ों के साथ हाथों में धर्म ध्वजा थामे श्रद्धालुओं ने मार्गो में नृत्य करते हुए जमकर अबीर और गुलाल उड़ाया। इससे प्रत्येक राहगीर भी बाबा के रंग में रंग गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    श्री खाटू श्याम सेवा समिति के संयोजन में ठंडी सड़क स्थित रघुनाथजी मंदिर में आचार्यों द्वारा परंपरागत तरीके से बाबा खाटू श्याम का पूजन अर्चन किया। निशान यात्रा में श्रद्धालुओं ने हारे का सहारा बाबा खाटू श्याम हमारा के नारों व जयकारों के साथ धर्म ध्वजाएं थाम लीं। बाबा की पताका फहराते हुए श्रद्धालु यात्रा में चल दिए। ढोल नगाड़ों के साथ निकली निशान यात्रा में लोगों ने नृत्य करते हुए जमकर अबीर और गुलाल उड़ाया। इस राहगीर पर भी गिरा वह भी बाबा के रंग में रंग कर यात्रा में शामिल हो गया। भक्तों ने यात्रा के दौरान जमकर नृत्य किया।

    मंदिर से प्रारम्भ निशान यात्रा लोकमन दास तिराहा, होली मुहल्ला, मेहता पार्क, घंटा घर, बस स्टैंड, रश्मि लोक तिराहा, दीनदयाल चौक, अरुणा नगर, इंद्रपुरी गेट, रेलवे रोड होते हुए बालाजी गेस्ट हाउस में संपन्न हुई। निशान यात्रा में सदर विधायक विपिन वर्मा डेविड, मीरा गांधी चेयरमैन, प्रेमलता वर्मा, रेखा गुप्ता, राजीव बंसल, नीरज शर्मा, राजेश गुप्ता, संजीव तिवारी, विट्टू पचौरी, प्रदीप भामाशाह, राकेश गांधी, अरविद शर्मा, सुनील गुप्ता, अमित जैन, प्रेम नारायण खेमका, हरिओम गुप्ता, भूपेंद्र सोलंकी, राकेश वाष्र्णेय, गणेश वाष्र्णेय, अमन गुप्ता हीरा, वरुण देव विशाल वाष्र्णेय, जितेंद्र माहेश्वरी, शिक्षामित्र राजेश गुप्ता आदि उपस्थित रहे।