प्रॉक्सी के जरिए आज होगा राशन वितरण
एटा जिन राशन कार्डधारकों की पहचान पीओएस (प्वाइंट ऑफ सेल) मशीन पर नहीं हो सकी उनको राशन वितरण प्रॉक्सी विधि के जरिए सोमवार को किया जाएगा।
जागरण संवाददाता, एटा: जिन राशन कार्डधारकों की पहचान पीओएस (प्वाइंट ऑफ सेल) मशीन पर नहीं हो सकी, उनको राशन वितरण प्रॉक्सी विधि के जरिए सोमवार को किया जाएगा।
हर महीने की 1 तारीख से सभी राशन कार्डधारकों को राशन का वितरण शुरू कर दिया जाता है। जिसके लिए कार्डधारक को दुकान पर पहुंचकर पीओएस मशीन में अंगूठा लगाकर आना बायोमीट्रिक सत्यापन कराना होता है। लेकिन समस्या उन लोगों के लिए आ जाती है जिनका किसी वजह से बायोमीट्रिक सत्यापन नहीं हो पाता। बिना पीओएस मशीन में विवरण आए उनको राशन नहीं मिल सकता। जबकि लॉकडाउन की स्थिति में जोर दिया जा रहा है कि कोई भी जरूरतमंद पात्र व्यक्ति राशन से वंचित न रह जाए। ऐसी स्थिति में 11 मई का दिन तय कर प्रॉक्सी विधि के माध्यम से राशन बंटवाया जाएगा। जिसमें पीओएस मशीन में बायोमीट्रिक सत्यापन की जरूरत नहीं होगी। डीएसओ राजीव कुमार मिश्रा ने बताया कि इस प्रक्रिया के लिए एक ही दिन निर्धारित है। सभी डीलरों को निर्देश दिए गए हैं कि वह पहले कार्डधारक का अंगूठा लगवाकर और आंखों की पुतली के जरिए बायोमीट्रिक सत्यापन करने की कोशिश करेंगे। सत्यापन न होने पर कार्डधारक या उसके परिवार के किसी एक सदस्य का मोबाइल नंबर पीओएस मशीन में फीड करेंगे। जिस पर ओटीपी भेजा जाएगा और भविष्य में इसी नंबर के माध्यम से पात्र व्यक्ति के संबंध में जांच-पड़ताल भी की जाएगी। किसी भी मृत, गैर निवासी अथवा फर्जी कार्ड पर प्रॉक्सी के माध्यम से राशन वितरण नहीं होना चाहिए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।