Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अलीगंज में अल्ट्रासाउंड सेंटरों और अस्पतालों पर छापे, स्टाफ समेत संचालक भागे; बिना रजिस्ट्रेशन के हो रहा था संचालन

    By pravesh dixitEdited By: riya.pandey
    Updated: Tue, 19 Dec 2023 10:15 AM (IST)

    कस्बा में संचालित अल्ट्रासाउंड सेंटरों और अस्पतालों पर शाम के समय छापे मारे गए। टीम में शामिल डॉ. श्वेता राजपूत सहित तीन सदस्यीय टीम ने लोर्ड बुद्धा हास्पीटल कृष्णा हास्पीटल नंदिनी हॉस्पिटल ओम सांई हॉस्पिटल ओम सांई अल्ट्रासाउंड आदि के यहां छापा मार कार्रवाई की। टीम के सदस्यों ने बताया कि मरीज तो मिले लेकिन वहां कोई चिकित्सक उपलब्ध नहीं थे।

    Hero Image
    अलीगंज में अल्ट्रासाउंड सेंटरों और अस्पतालों पर छापे

    संवाद सूत्र, अलीगंज। कस्बा में संचालित अल्ट्रासाउंड सेंटरों और अस्पतालों पर शाम के समय छापे मारे गए। इस दौरान संचालक अपने दस्तावेज नहीं दिखा सके। कुछ संचालक स्टाफ सहित भाग गए। इस दौरान हड़कंप मचा रहा।

    जिलाधिकारी द्वारा गठित तीन सदस्यीय टीम ने यह छापामार कार्रवाई की। इस दौरान जिन डाक्टरों के नाम से हॉस्पिटल संचालित हैं, उनमें से कोई नहीं मिला और रजिस्ट्रेशन भी नहीं थे। बिना रजिस्ट्रेशन संचालन किया जा रहा था।

    टीम में शामिल डॉ. श्वेता राजपूत सहित तीन सदस्यीय टीम ने लोर्ड बुद्धा हास्पीटल, कृष्णा हास्पीटल, नंदिनी हॉस्पिटल, ओम सांई हॉस्पिटल, ओम सांई अल्ट्रासाउंड आदि के यहां छापा मार कार्रवाई की। टीम के सदस्यों ने बताया कि मरीज तो मिले, लेकिन वहां कोई चिकित्सक उपलब्ध नहीं थे। मामले की जांच की जा रही है। शीघ्र ही जांच रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौंपी जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    WhatsApp पर हमसे जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.

    दूसरी तरफ यह भी बताया जा रहा है कि अलीगंज में काफी समय से अवैध रूप से क्लीनिक, अल्ट्रासाउंड सेंटर आदि का संचालन हो रहा है, लेकिन कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं हुई। यह जांच का विषय है कि आखिर किसकी मेहरवानी पर यह अवैध चिकित्सकीय प्रतिष्ठान संचालित हैं।

    यह भी पढ़ें - जैथरा में चना से भरे पकड़े गए ट्रक मामले की एडीएम वित्त कर रही जांच, 15 दिन में देंगे रिपोर्ट; मालिक का नहीं लगा सुराग

    comedy show banner
    comedy show banner