Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Etah: पॉल‍िटेक्निक के चार छात्राें को मैक्स ने मारी टक्कर, एक छात्र की दर्दनाक मौत; दो की हालत गंभीर

    By Munendra KumarEdited By: Vinay Saxena
    Updated: Thu, 14 Dec 2023 06:47 PM (IST)

    यूपी के एटा में स्कूल जाने के लिए सड़क किनारे खड़े वाहन का इंतजार कर रहे पॉलि‍टेक्निक के चार छात्रों को पिकअप ने टक्कर मार दी। सभी को मेडिकल कालेज लाया गया जहां डॉक्टरों ने एक को मृत घोषित कर दिया। दो की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें आगरा रेफर कर दिया गया। दुर्घटना के बाद आरोपित चालक मौके से गाड़ी लेकर भाग गया।

    Hero Image
    दिव्यांशु तिवारी की फाइल फोटो, रोती-बिलखतीं मां व परिवार की महिलाएं।

    जागरण संवाददाता, एटा। कोतवाली देहात क्षेत्र में स्कूल जाने के लिए सड़क किनारे खड़े वाहन का इंतजार कर रहे पॉलि‍टेक्निक के चार छात्रों को मैक्स पिकअप ने टक्कर मार दी। सभी को मेडिकल कालेज लाया गया, जहां डॉक्टरों ने एक को मृत घोषित कर दिया। दो की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें आगरा रेफर कर दिया गया। दुर्घटना के बाद आरोपित चालक मौके से गाड़ी लेकर भाग गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुरुवार दोपहर कोतवाली नगर क्षेत्र के ग्राम शिवसिंहपुर निवासी पॉल‍िटेक्निक इलेक्ट्रिशियन प्रथम वर्ष के 18 वर्षीय छात्र दिव्यांशु तिवारी, गांव के ही कोहिनूर कुमार, जसरथपुर थाना क्षेत्र के ग्राम महाराजपुर निवासी अनुभव राज तथा अवागढ़ क्षेत्र के मुहल्ला यादव नगर निवासी आकाश कोतवाली देहात क्षेत्र में हिंदुस्तान लीवर के निकट बाईपास स्थित फ्लाईओवर पर खड़े परीक्षा देने स्कूल जाने के लिए वाहन का इंतजार कर रहे थे। तभी मैक्स पिकअप ने उन्हें टक्कर मार दी, जिससे सभी घायल हो गए। दुर्घटना की सूचना मिलते ही डायल 112 पुलिस तथा हाईवे एंबुलेंस मौके पर पहुंच गई। सभी घायलों को मेडिकल कालेज लाया गया, जहां डॉक्टरों ने दिव्यांशु को मृत घोषित कर दिया।

    सड़क दुर्घटना में एक छात्र की मौत व तीन के घायल होने की जानकारी मिलते ही शिवसिंहपुर के ग्रामीण मेडिकल कालेज पहुंच गए। सूचना मिलते ही अन्य घायल छात्रों के स्वजन भी आ गए। प्राथमिक उपचार के बाद डाक्टरों ने घायल कोहिनूर तथा अनुभव राज को प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखते हुए उन्हें आगरा रेफर कर दिया। पोस्टमार्टम गृह पर मौजूद दिव्यांशु के स्वजन का कहना था कि परीक्षा देने के लिए सभी छात्र गुरुवार सुबह पिलुआ थाना क्षेत्र के नगरिया मोड़ स्थित पालीटैक्निक स्कूल गए थे। कोतवाली देहात क्षेत्र की लिप्टन पुलिस चौकी के प्रभारी अजय कुमार का कहना है कि दुर्घटना के संबंध में छात्र के स्वजन की ओर से अभी कोई तहरीर नहीं दी गई है। आरोपित मैक्स चालक की तलाश की जा रही है।

    शपथ पत्र तैयार कराने आए थे स्कूल से

    पोस्टमार्टम गृह पर मौजूद दिव्यांशु तिवारी के स्वजन का कहना था कि वह साथियों समेत सुबह स्कूल गए थे। दोपहर 2.30 बजे से दूसरा पेपर था। स्कूल से सभी छात्र शपथ पत्र बनवाने के लिए एटा आए थे। वापस स्कूल जाने के लिए चारों कासगंज रोड स्थित फ्लाईओवर पर पहुंचे कि तभी दुर्घटना हो गई।

    यह भी पढ़ें: Etah News: सड़क किनारे खड़े तीन बहनों के अकेले भाई को कार ने रौंदा, दर्दनाक मौत

    फिर भी कैद कर लिया मोबाइल में फोटो

    मैक्स की टक्कर लगते ही सभी छात्र इधर-उधर गिर गए, लेकिन छात्र आकाश ने साहस का परिचय देते हुए गिरने के बाद भी मौके से आरोपित चालक द्वारा भगाकर ले जाई जा रही गाड़ी का पीछे से फोटो अपने मोबाइल में कैद कर लिया। यह फोटो उसने मेडिकल कालेज की ओटी में पहुंचकर कई लोगों को दिखाया।

    यह भी पढ़ें: Etah News: डीजे पर डांस कर रहे थे लोग तभी किसी ने कर दी फायरिंग; हाइटेंशन लाइन का तार टूटकर फ्लोर पर गिरा, एक युवक की मौत

    पिता की एक साल पूर्व हो चुकी है मृत्यु

    छात्र दिव्यांशु को घर पर मां मंजू तिवारी हिमांशू भी कहती थीं। वह तीन भाई में बड़े प्रियांशु तथा छोटे शिवांशु हैं। उनके पिता राजेश तिवारी प्राइवेट स्कूल में पढ़ाते थे। एक साल पहले स्कूल से लौटने के बाद अचानक उनकी हालत बिगड़ गई, जबकि पिता को इलाज के लिए ले जाया गया, तब तक उनकी मृत्यु हो गई थी।

    comedy show banner
    comedy show banner