Etah: स्टेडियम में स्थापित की गई 71 लाख रुपये की मशीनें, लोगों को मिलेगी जिम की सुविधा, DM-SSP ने काटा फीता
लंबे समय से सरदार बल्लभ पंत स्पोर्ट स्टेडियम में जिम सुविधा शुरू कराने के लिए प्रशासन कवायद कर रहा था। उसी को लेकर स्टेडियम में 71 लाख 78 हजार रुपये की धनराशि से जिम उपकरणों को स्थापित किया गया है।

एटा, जागरण संवाददाता। स्टेडियम पहुंचने वाले लोगों को जिम की सुविधा मुहैया होगी। इसके लिए शासन ने 71 लाख रुपये से अधिक की मशीन खरीद कर स्टेडियम में स्थापित कराई हैं। सोमवार को डीएम और एसएसपी ने फीता काटकर जिम का शुभारंभ किया। साथ ही डीएम ने दौड़ में प्रतिभाग करने वाले छात्र एवं छात्राओं को प्रमाण पत्र दिए। राष्ट्रीय एकता दिवस पर कर्मचारियों को शपथ भी दिलाई गई।
लंबे समय से सरदार बल्लभ पंत स्पोर्ट स्टेडियम में जिम सुविधा शुरू कराने के लिए प्रशासन कवायद कर रहा था। उसी को लेकर स्टेडियम में 71 लाख 78 हजार रुपये की धनराशि से जिम उपकरणों को स्थापित किया गया है। जिसकी शुरुआत डीएम अंकित कुमार अग्रवाल एवं एसएसपी उदयशंकर सिंह ने फीता काटकर किया।
इस मौके पर उन्होंने जिम का प्रशिक्षण देने वाले ट्रेनर से भी उपकरण के बारे में जानकारी की। इस मौके पर डीएम ने कहा कि निर्धारित शुल्क लेकर लोगों को टाइमिंग के हिसाब से सुविधा मुहैया कराई जाए। जिम करने वाले लोगों के लिए 750 रुपये प्रति माह निर्धारित किए हैं।
राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती
इसी मौके पर सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया। जिसमें डीएम, एसएसपी आदि ने सरदार बल्लभ पटेल के चित्र पर पुष्प अर्पित किए। इसके अलावा स्टेडियम में रन फार यूनिटी के अंतर्गत 800 मीटर दौड़ का आयोजन किया, जिसमें विजयी प्रतिभागियों को डीएम, एसएसपी और सीडीओ ने प्रमाण पत्र एवं टी-शर्ट भेंट किए।
इस अवसर पर सीडीओ डा. अवधेश कुमार बाजपेई, एडीएम प्रशासन आलोक कुमार, एडीएम वित्त एवं राजस्व आयुष चौधरी, एएसडीएम अलंकार अग्निहोत्री, डीआईओएस मिथिलेश कुमार, बीएसए संजय सिंह, वरिष्ठ लिपिक हेमलता, मोनिका यादव, अतुल राठी मौजूद रहे।
डीएम ने दिलाई शपथ
डीएम ने कलक्ट्रेट सभागार में उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों आदि को राष्ट्र के प्रति एकता एवं अखंडता की शपथ दिलाई, जिसमें बताया गया कि सत्यनिष्ठा से राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने के समर्पित रहना चाहिए। देशवासियों के बीच यह संदेश फैलाने का भी भरसक प्रयत्न करने पर जोर दिया गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।