ओल्ड इज गोल्ड क्लब ने जीता उद्घाटन मैच
अन्य सेमी फाइनल मैच में एसके कालेज एटा की टीम स्टेडियम एटा ए टीम ने जीत दर्ज की

ओल्ड इज गोल्ड क्लब ने जीता उद्घाटन मैच
जासं, एटा: आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत खेल महोत्सव में ब्लाक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं के समापन के बाद गुरुवार से मुख्यालय पर जनपद स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताएं प्रारंभ हुई। सर्वप्रथम फुटबाल का टूर्नामेंट राजकीय इंटर कालेज एटा के मैदान पर खेला गया। उद्घाटन मैच में ओल्ड इस गोल्ड टीम विजेता रही।
प्रतियोगिता का शुभारंभ जिलाधिकारी अंकित अग्रवाल ने फुटबाल को किक लगा कर किया। खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनका मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि खेलों से सर्वांगीण विकास होता है जिसके अंतर्गत बच्चे में प्रतिस्पर्धा की भावना एवं एक टीम भावना भी विकसित होती है। उद्घाटन मैच जीएलसीजेएम घुटलई तथा ओल्ड इज गोल्ड क्लब के मध्य खेला गया। जीएलसीजेएम घुटलई ने पहला गोल कर अपनी टीम को 1-0 से बढ़त दिला दी। मैच के 16 मिनट में ओल्ड इज गोल्ड की तरफ से पहला गोल कर मैच को बराबर पर ला दिया। अंत तक दोनों टीमें 2-2 गोल कर सकीं। अतः मैच का परिणाम पेनल्टी शूटआउट से किया गया, जिसमें ओल्ड इस गोल्ड 5-4 से विजयी रही।
अन्य सेमी फाइनल मैच में एसके कालेज एटा की टीम ने सेंट पाल्स स्कूल की टीम को 3-1, स्टेडियम एटा ए टीम ने राजकीय इंटर कालेज की टीम को 5-4 से हराकर जीत दर्ज की। जिला व्यायाम शिक्षक रजनीश यादव, फुटबाल संघ के सचिव राजीव यादव बौबी, मनीष दुबे, राजीव वर्मा, मनोज यादव, सेवाराम, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी अनीश कुमार आदि उपस्थित थे। मैच रेफरी मनोज, चंद्रप्रकाश तथा स्कोरर मोनिका सिंह रहीं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।