हैंडपंप से निकला तेल, गांव में दौड़े अफसर
भगवानपुरा में ग्रामीणों को भनक लगी तो जुट गई भीड़ पहले जताई जा चुकी तेल का भंडार होने की आशंका
राजा का रामपुर(एटा), संसू। गांव भगवानपुरा के एक घर में स्थित हैंडपंप से तेल निकलने लगा। ग्रामीणों को जब इसकी भनक लगी तो भीड़ जुट गई और सूचना मिलने पर प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर जा पहुंचे। इस दौरान नमूने लिए गए, जो जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे जाएंगे। हैंडपंप से निकला तैलीय पदार्थ ज्वलनशील है।
गांव भगवानपुरा में प्रमोद कुमार एडवोकेट का घर है, उन्होंने कुछ दिन पहले ही बोरिग कराया था, तब से पानी सही सलामत आ रहा था, लेकिन शनिवार सुबह अचानक नल से तेलयुक्त गाढ़ा पानी निकलने लगा, जिसे देखकर परिवार के लोग हतप्रभ रह गए और गांव वालों को जब मामले की भनक लगी तो उनकी भीड़ जुट गई। लोगों को लगा कि हो सकता है कि जमीन में तेल का भंडार हो। यह आशंका ग्रामीणों को इस इसलिए भी थी क्योंकि पिछले वर्ष चैन्नई से आई एक टीम ने राजा का रामपुर क्षेत्र के गांव ताजपुर तिगरा में तेल भंडार होने की आशंका के चलते जांच भी की थी। उस समय टीम अपने साथ नमूने भी ले गई, लेकिन इसके बाद क्या हुआ यह किसी को भी नहीं मालूम। यह गांव भगवानपुरा से मात्र छह किलोमीटर दूर है। जब हैंडपंप में से तेल निकलने की बात आई तो लोगों की संभावनाएं और ज्यादा प्रबल हो गईं। कुछ लोगों ने नल से निकले तैलीय पदार्थ को जलाकर भी दिखाया और इसका वीडियो भी वायरल कर दिया। इधर, मामले की सूचना मिलने पर उपजिलाधिकारी अलीगंज पीएल मौर्या भी गांव में पहुंच गए। उन्होंने अपने सामने हैंडपंप चलवाया तो वैसा ही तेलयुक्त पानी निकला। एसडीएम ने बताया कि सैंपल ले लिया गया है, जिसे जांच के लिए भेजा जाएगा, लेकिन हैंडपंप मालिक ने यह भी बताया है कि बोरिग हाल ही में कराया गया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।