रात में घर बुलाया ब्यॉयफ्रेंड, भाई ने रंगरेलियां मनाते देखा तो बौखला गई बहन; प्रेमी संग मिलकर दबाया गला
एटा के जलेसर में एक नाबालिग बहन ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर भाई की गला दबाकर हत्या कर दी। भाई ने बहन को प्रेमी संग आपत्तिजनक हालत में देख लिया था जिसके बाद दोनों ने मिलकर उसे मार डाला। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी बहन और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच जारी है।
जागरण संवाददाता, एटा। थाना जलेसर क्षेत्र में प्रेमी संग आपत्तिजनक हालत में देखने पर बहन ने भाई की गला दबाकर हत्या कर दी। जिसमें उसके प्रेमी ने भी उसका साथ दिया। पुलिस ने नाबालिग आरोपित बहन और उसके प्रेमी को पकड़कर घटना का पर्दाफाश किया है। मामले की रिपोर्ट बालक के पिता ने अज्ञात हत्यारोपित के खिलाफ दर्ज कराई थी।
थाना जलेसर क्षेत्र में एक नाबालिग बहन ने 9 अगस्त को रक्षा बंधन के दिन जिस भाई की कलाई पर राखी बांधी थी। उसी बहन ने गला दबाकर भाई की हत्या कर दी। इस घटना के बारे में जिसने सुना वही स्तब्ध रह गया। हत्या के पीछे पुलिस ने बताया कि आपत्तिजनक हालत में भाई ने बहन को प्रेमी के साथ देख लिया था।
किशोरी का प्रेमी उसके घर पहुंच गया
जलेसर क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति रविवार रात काे अपने घेर पर सो रहा था, जबकि पत्नी मायके गई थी। उसकी 16 वर्षीय बेटी और 14 वर्षीय बेटा घर के अंदर साे रहा था। उसी रात को किशोरी का प्रेमी उसके घर पहुंच गया। जहां बहन को प्रेमी के साथ भाई ने आपत्तिजनक हालत में देख लिया था। इसकी जानकारी होते ही बहन और उसके प्रेमी ने किशोर को मारने का तत्काल प्लान बना डाला।
प्रेमी ने दबाया गला
पुलिस ने बताया कि बहन ने सबसे पहले भाई के गले को दबाया। इसके बाद प्रेमी ने भी किशोर के गले को दबाया। जिससे उसकी मृत्यु हो गई। बदनामी के डर से बहन द्वारा भाई की हत्या करने जैसी घटना को लेकर लोगों की आंखें नम हो रही हैं। मामले की रिपोर्ट मृतक किशोर के पिता ने थाना जलेसर में अज्ञात लोगों के खिलाफ बेटे की हत्या करने की दर्ज कराई थी। जिस पर सक्रिय हुई पुलिस ने चौबीस घंटे के अंदर घटना का पर्दाफाश करते हुए आरोपित बहन और उसके प्रेमी विनय शर्मा को पकड़ लिया।
लड़की ने पुलिस को किया गुमराह
किशोर की हत्या घर के अंदर होने को लेकर घटना के दिन से ही लोगों में हत्यारोपित बहन को लेकर चर्चाएं होने लगी थीं। जिस पर पुलिस ने काम करते हुए लड़की को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया। इस पर लड़की पुलिस को लगातार गुमराह करती रही। कभी कोई कहानी तो कभी किसी का नाम बताकर पुलिस को आरोपित भटकाने का प्रयास करती रही।
हालांकि पुलिस ने जांच के दाैरान मिले सबूतों को लेकर कार्रवाई की। जिसके बाद हत्या के आरोपित प्रेमी को पुलिस ने पकड़ लिया। वहीं थाना प्रभारी जलेसर सुधीर राघव ने बताया कि लड़की लगातार घटना को लेकर गुमराह करती रही, मगर पुलिस टीम ने सक्रियता दिखाते हुए घटना का सफल पर्दाफाश किया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।