163 गांवों का होगा कायाकल्प
जागरण संवाददाता, एटा: जिले के 163 गांवों का जल्द कायाकल्प होगा। इन गांवों को मिशन अंत्योदय योजना के तहत विकास कार्य कराए जाएंगे। ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, एटा: जिले के 163 गांवों का जल्द कायाकल्प होगा। इन गांवों को मिशन अंत्योदय योजना में शामिल किया गया है, जिससे इनके विकास और गरीबी मुक्त होने का रास्ता खुल गया है।
योजना के तहत जिले की 105 ग्राम पंचायतों के इन 163 राजस्व गांवों का चयन किया गया है। इन गांवों को मूलभूत सुविधाओं मुहैया कराने के अलावा आर्थिक दशा सुधारी जाएगी। चयनित किए गए गांवों को वर्ष 2019 तक गरीबी मुक्त गांव बनाया जाएगा। गांववासियों को रोजगार से जोड़ने के लिए विशेष प्रयास किए जाएंगे। गांव के लोगों को शहर जैसी स्तरीय सुविधाएं मिलेंगी और उनकी जीवनशैली में सुधार आएगा। चयनित गांवों को विकसित करने के लिए ग्राम पंचायत विकास योजना तैयार की जाएगी। उसे केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं में प्राथमिकता दी जाएगी। गांवों को आर्थिक समृद्ध बनाने के लिए खेती के अलावा दूसरे रोजगार के साधन विकसित किए जाने पर जोर होगा। शिक्षा और कौशल विकास कार्यक्रम, महिला स्वयं सहायता समूहों को बढ़ावा, पशुपालन, बागवानी, मनरेगा आदि के जरिए लोगों की आमदनी बढ़ाई जाएगी। योजना है कि इन गांवों को बैंक, एटीएम, सड़क, नाली, बिजली, पानी, अस्पताल, डाकघर, स्कूल, बाजार जैसी सारी सुविधाएं से संतृप्त किया जाए। आधार कार्ड से लेकर जाति, निवास प्रमाण पत्र और कृषि ऋण से लेकर खाद-बीज तक सब उपलब्ध हो। इसके लिए मिशन अंत्योदय योजना में कृषि, ¨सचाई, पशुपालन, लोक निर्माण, आरईएस सहित 27 विभाग मिलकर ग्राम का विकास किया जाएगा। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग को नोडल संस्था बनाया है। जल्द तैयार करें कार्ययोजना
-------------
चयनित गांवों के विकास के लिए कार्ययोजना को लेकर कलक्ट्रेट सभाकक्ष में मंथन किया गया। डीएम अमित किशोर ने कहा कि इन गांवों के लिए जल्द कार्ययोजना तैयार करें। कार्यों को धरातल पर उतारने के लिए तेजी से कार्रवाई को अंजाम दें। जिससे गांवों का विकास और ग्रामीणों का सामाजिक-आर्थिक उत्थान हो सके। सीडीओ उग्रसेन पांडेय ने बताया कि चयनित गांवों में बैंक, एटीएम, सड़क मार्ग, राशन की दुकान, पाइप पेयजल, स्कूल, परिवहन सेवा, कामन सर्विस सेंटर, ड्रेनेज, सफाई व्यवस्था आदि से संतृप्त किया जाएगा। डीडीओ एसएन ¨सह कुशवाह ने भी योजना के बारे में जानकारी दी। इस दौरान एडीएम न्यायिक रामअरज यादव, सीएमओ डॉ. अजय अग्रवाल, पीडी एके पांडेय, प्राचार्य डाइट मनोज कुमार गिरि, बीएसए एसके तिवारी, डीआइओएस श्यामप्रकाश यादव, सीवीओ डॉ. केएस धाकरे, डीपीआरओ धनंजय जायसवाल, जिला समाज कल्याण अधिकारी शिवकुमार, डीएसओ उमेश चंद्र आदि अधिकारी मौजूद रहे। कहां कितने गांव
---------------
ब्लॉक ग्राम पंचायत राजस्व गांव
-------------------------------------------
अलीगंज 13 19
अवागढ 15 16
जैथरा 12 19
जलेसर 14 22
मारहरा 12 16
निधौली कलां 12 16
सकीट 12 28
शीतलपुर 15 27

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।