सीडीओ ने आठ कर्मचारियों का रोक दी सैलरी, अमृत सरोवर को लेकर दे दिया ये आदेश
एटा में मुख्य विकास अधिकारी ने मनरेगा कार्यों की समीक्षा की। प्रधानमंत्री आवास योजना में कम मानव दिवस सृजन पर स्पष्टीकरण मांगा गया जबकि आठ कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए। अमृत सरोवर फेज टू के कार्यों को 31 तारीख तक शुरू करने के निर्देश दिए गए। डैशबोर्ड की जानकारी न होने पर कुछ कर्मचारियों को चेतावनी दी गई।

जागरण संवाददाता, एटा। मंगलवार को विकास भवन सभागार में मुख्य विकास अधिकारी ने मनरेगा से जुड़े कामों की समीक्षा बैठक की। जिसके दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना में कम मानव दिवस सृजन करने पर तकनीकी सहायक से स्पष्टीकरण मांगा गया है।
जबकि बैठक में गैर हाजिर रहने वाले आठ कर्मचारियों का एक दिन का वेतन रोकने का सीडीओ ने आदेश दिया है। अमृत सरोवर, पीएम आवास में मानव दिवस, समय से भुगतान संबंधी कामों की मुख्य विकास अधिकारी की तरफ से समीक्षा की गई।
मुख्य विकास अधिकारी ने मनरेगा से संबंधित विकास कार्यो की समीक्षा की। जिसके दौरान आंकिक अनुपम मिश्रा, राजेश यादव, आयुष, आवागढ़ के तकनीकी सहायक जयप्रकाश, वीरेश गुप्ता एवं सुधींद्र पाल, विकास खंड जैथरा से अरविंद मिश्रा, शीतलपुर से ब्रजमोहन बैठक में गैर हाजिर रहे।
इसके अलावा तकनीकी सहायक रामनरेश, कमल कुमार, सुरेश चंद्र को भी एक दिन के वेतन पर रोक लगाई है। ये लोग मनरेगा कार्यो से जुड़ी जानकारी भी नहीं दे सके। इसी मौके पर सीडीआे ने डैशबोर्ड के संबंध में जानकारी न होने पर रूपेंद्र चौधरी, मुकेश कुमार, नरेश कुमार एवं दयानंद सरस्वती को एडवर्ड एंट्री देने के निर्देश दिए गए हैं।
जबकि आवास निर्माण में कम मानव दिवस औसत होने पर सीडीओ ने अरुण कुमार तकनीकी सहायक से स्पष्टीकरण मांगा है। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डा. नागेन्द्र नारायण मिश्र ने बताया कि अमृत सरोवर फेस टू में चिन्हित किए गए अमृत सरोवरों पर 31 तक कार्य प्रारंभ हो जाना चाहिए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।