Etah News: जैथरा में झोलाछाप के उपचार से युवक की मौत, कार से घर भेज दिया शव, लगाई थी चार ड्रिप
एटा के जैथरा में एक झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही से एक युवक की जान चली गई। बुखार से पीड़ित युवक को झोलाछाप ने चार ड्रिप लगाईं जिसके बाद उसकी हालत बिगड़ गई और उसने दम तोड़ दिया। मृतक के परिजनों और ग्रामीणों ने थाने में हंगामा किया और झोलाछाप के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जागरण संवाददाता, एटा। जैथरा थाना क्षेत्र के नगला चेतराम निवासी युवक को बुखार आ गया था। इससे उसके प्लेटलेट्स कम हो गए थे। जिसे लेकर स्वजन कस्बा जैथरा स्थित पुरानी वस्ती में झोलाछाप की दुकान पर पहुंचे। जहां उसने युवक का उपचार करते हुए चार ड्रिप लगा दीं।
इसके कुछ समय बाद ही युवक की मृत्यु हो गई। इसके बाद झोलाछाप ने मृतक के शव को कार में रखवा कर उसके गांव भेज दिया। जहां से ग्रामीण शव काे लेकर थाने पहुंचे और मामले की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस जांच कर कार्रवाई कर रही है।
थाना जैथरा क्षेत्र के गांव नगला चेतराम निवासी 33 वर्षीय विनय कुमार को बुखार आ रहा था। इस पर स्वजन ने मंगलवार शाम को कस्बा स्थित स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया। जहां से चिकित्सकों ने उसे देर शाम रेफर कर दिया। आरोप है इस पर झोलाछाप ने युवक को ठीक करने की गारंटी लेते हुए स्वजन से कहा।
इस पर घर के लोग युवक को बुधवार सुबह झोलाछाप के पास लेकर पहुंचे। इसके बाद झोलाछाप ने उसका ड्रिप लगाकर उपचार शुरू कर दिया। जिसके दौरान इंजेक्शन के साथ ही आरोपित ने उसे चार ड्रिप लगा दी। उसके कुछ समय बाद युवक की हालत बिगड़ने लगी।
इस पर झोलाछाप हालत सुधार के लिए कवायद करने लगा, मगर उसको सफलता नहीं मिली और युवक ने दम तोड़ दिया। इसे देख झोलाछाप ने कार में उसके शव को रखवाकर गांव भेज दिया। युवक को शव पहुंचते ही गांव के लोगों में आक्रोश पनप गया और वे शव को लेकर थाने पर पहुंचे, जहां पुलिस को मामले की जानकारी दी।
इस पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं सीएमओ डा. रामसिंह ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है। टीम भेजकर विधिक कार्रवाई कराई जा रही है।
पहले भी हो चुकी है महिला की मृत्यु
युवक की मृत्यु होने के से पहले भी झोलाछाप के उपचार से महिला की जान जा चुकी है। बता दें कि 22 मार्च 2023 को पटटी निवासी संगीता को स्वजन ने इसी झोलाछाप के क्लीनिक लेकर गए थे। जहां महिला की इसी झोलाछाप के उपचार से मृत्यु हो गई थी। इस तरह से लगातार दो लोगों की जिंदगी खत्म करने वाले झोलाछाप के खिलाफ लोग कठोर कार्रवाई होने की स्वास्थ्य विभाग से मांग कर रहे हैं।
दूसरे की जगह खोला है क्लीनिक
झाेलाछाप सूरज कस्बा में लंबे समय से लोगों का उपचार करते हुए उनके स्वास्थ्य से खिलवाड़ कर रहा है। वर्ष 2023 में महिला की मृत्यु के बाद क्लीनिक सील हो गया था। इसके बाद झोलाछाप ने उस स्थान से महज 20 मीटर दूर दूसरी दुकान में काम शुरू कर दिया था, मगर उस पर जिम्मेदारों ने कोई गौर करना मुनासिब नहीं समझा। इसे लेकर एक के बाद एक घटना झोलाछाप करता जा रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।