Etah News: बीगौर में चाचा के बाद भतीजा हुआ मलेरिया संक्रमित, लोगों पर भारी पड़ रही स्वास्थ्य विभाग की खानापूर्ति
एटा के बीगौर गांव में मलेरिया का संक्रमण बढ़ रहा है एक ही परिवार के कई सदस्य प्रभावित हैं। स्वास्थ्य विभाग की रोकथाम पर सवाल उठ रहे हैं। एक अन्य गांव में भी मलेरिया का मामला सामने आया है। मेडिकल कॉलेज में त्वचा रोगियों की संख्या में भी वृद्धि हुई है जिसका कारण धूप और वर्षा को बताया जा रहा है।

जागरण संवाददाता, एटा। थाना रिजोर क्षेत्र के गांव बीगौर में मलेरिया का लगातार संक्रमण बढ़ता जा रहा है। एक ही परिवार में दो से तीन लोग इसकी चपेट में आ रहे हैं। बीगौर निवासी चाचा की चार दिन पहले मलेरिया उपचार के बाद वार्ड से छुट्टी हुई है।
इसके बाद उनका भतीजा मलेरिया संक्रमित निकला है। जिसका स्वजन मेडिकल कालेज में उपचार करा रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग की खानापूरी वाली रोकथाम लोगाें पर भारी पड़ती नजर आ रही है।
थाना रिजोर क्षेत्र के गांव बीगौर निवासी चंद्रेश कुमार को चार दिनों से बुखार आ रहा था। जिसका स्वजन निजी क्लीनिक पर उपचार करा रहे थे। जहां से आराम न मिलने के बाद घर के लोग किशाेर को मेडिकल कालेज लेकर पहुंचे।
जहां जांच के दौरान किशोर मलेरिया संक्रमित निकला। जिस पर चिकित्सकों ने किशोर को वार्ड में भर्ती करके उसका उपचार शुरू करा दिया है। जहां पिता गोपाल बाबू ने बताया कि चंद्रेश से पहले उसके चाचा रूकुमपाल भी मलेरिया संक्रमित निकला था। जिसकी उपचार के बाद मेडिकल कालेज के वार्ड से चार दिन पहले छुट्टी हुई है।
इससे पहले भी गांव में दो लोग मलेरिया संक्रमित मिल चुके हैं। लगातार मिल रहे मलेरिया मरीज को लेकर गांव के लोगों में डर दिखाई दे रहा है। जबकि स्वास्थ्य विभाग रोकथाम के लिए हवाई दावे करता दिखाई दे रहा है।
दूसरी तरफ थाना निधौलीकलां क्षेत्र के इटारी निवासी प्रीती की भी तीन दिन पहले जांच रिपोर्ट मलेरिया संक्रमित निकली है। जिसका स्वजन उपचार करा रहे हैं।
वहीं मलेरिया अधिकारी लोकमन सिंह ने बताया कि सूचना मिलते ही गांव में टीम भेजी गई है। अधिक से अधिक लोगों की मलेरिया जांच कराने के लिए कहा गया है।
एलर्जी, चकत्ते वाले बढ़े मरीज
मेडिकल कालेज के त्वचा रोग की ओपीडी में मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। जिसे लेकर हर रोज चार सौ तक मरीजाें की ओपीडी हो रही है। इनमें सबसे अधिक मरीज एलर्जी और चकत्ते वाले शामिल रह रहे हैं।
हर रोज सौ से अधिक मरीज त्वचा संबंधी एलर्जी के उपचार के लिए पहुंच रहे हैं। वहीं चिकित्सक प्रीती कुशवाह ने बताया कि धूप और वर्षा के कारण लोगों को त्वचा वाले चकत्ते अधिक हो रहे हैं। जिसे लेकर ओपीडी में मरीजों की संख्या बढ़ रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।