करणी सेना का अल्टीमेटम: 'मांगें नहीं मानीं तो 12 को सपा सांसद रामजीलाल सुमन के घर फिर होगा प्रदर्शन'
UP News करणी सेना ने चेतावनी दी है कि अगर 12 अप्रैल को शाम 5 बजे तक उनकी मांगें नहीं मानी जाती हैं तो वे राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन के घर फिर से कूच करेंगे। करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष राज शेखावत ने कहा कि वे राणा सांगा के अपमान को बर्दाश्त नहीं करेंगे और इसके लिए जिम्मेदार लोगों को सजा दिलाने तक चैन से नहीं बैठेंगे।
जागरण संवाददाता, एटा। करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष राज शेखावत ने कहा कि 12 अप्रैल को रक्त स्वाभिमान कार्यक्रम में अगर शाम पांच बजे तक मांगें नहीं मानीं तो करणी सेना राज्यसभा सदस्य रामजीलाल सुमन के घर फिर से कूच करेगी। उन्होंने अल्टीमेटम दिया कि राज्यसभा से निष्कासन तक हम चुप नहीं बैठेंगे। हमारे पूर्वजों का अपमान हुआ है जो सीधे सनातन पर हमला है। हर दोषी को परिणाम भुगतना होगा।
रक्त और स्वाभिमान की रक्षा के लिए सब कुछ करेंगे। यहां मंगलवार दोपहर अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के कार्यालय पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि हमने कार्यक्रम के लिए आगरा में प्रशासन से अनुमति मांगी, लेकिन नहीं मिली। बेशक प्रशासन अनुमति न दे मगर कार्यक्रम हर कीमत पर होगा। पूरे देश से युवा वर्ग आगरा में जुटेगा।
राज शेखावत ने कहा कि हमारे कार्यकर्ता घायल हुए फिर भी हमारी तरफ से रिपोर्ट नहीं दर्ज की जा रही। उन्होंने कहा कि राणा सांगा महान विभूति थे उनका अपमान कैसे बर्दाश्त किया जा सकता है। किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेंगे। राणा सांगा का अपमान हुआ तो दोषी के घर में घुसकर हमने उसे सबक सिखाया। सुमन को राज्यसभा से बर्खास्त किया जाए, अखिलेश यादव उन्हें पार्टी से बाहर करें। जो तहरीरें करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने दी हैं उन पर मुकदमे दर्ज किए जाएं।
हमारे आदर्श का अपमान करने वाला खुला घूम रहा
राज शेखावत ने कहा, कि हैरत है कि हमारे आदर्श का अपमान करने वाला अब तक खुला कैसे घूम रहा है। सुमन के विरुद्ध कार्रवाई क्यों नहीं की गई। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि अब हम वो स्थिति पैदा कर देंगे कि पूर्वजों का अपमान करने से पहले दोषी सौ बार सोचेगा। सरकार ऐसा कानून बनाए जो अपमान करने वालों को कठोरतम दंड के दायरे में लाए।
ये रहे मौजूद
कार्यालय पर राष्ट्रीय अध्यक्ष के अलावा महामंत्री संगीता सिंह, युवा भाजपा नेता सुशील चौहान, लोकेश राजपूत, विवेक सिकरवार, अनिल चौहान का क्षत्रिय महासभा के जिलाध्यक्ष गजेंद्र सिंह चौहान बबलू, युवा जिलाध्यक्ष सुनील सोलंकी ने स्वागत किया।
ये भी पढ़ेंः Weather Update: आगरा में गर्मी और लू का प्रकोप, ताजमहल में बिगड़ी आधा दर्जन पर्यटकों की तबीयत
ये भी पढ़ेंः लॉकडाउन के समय मदरसों में कर डालीं ताबड़तोड़ नियुक्तियां, कोरोना काल में ही शिक्षकों ने संभाल लिया चार्ज
घायल कार्यकर्ताओं का हो रहा निश्शुल्क इलाज
राज्यसभा सदस्य रामजीलाल सुमन के यहां पहुंचे करणी सेना के कार्यकर्ता हाल ही में घायल हो गए थे। इन कार्यकर्ताओं का आगरा के नेशनल हास्पिटल में निश्शुल्क इलाज चल रहा है। हास्पिटल के डायरेक्टर सुशील चौहान ने बताया कि राणा सांगा देश के आदर्श हैं, उनका अपमान करना नासमझी दर्शाता है। हमारे कई कार्यकर्ताओं पर हमला हुआ जो भर्ती हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।