ड्रग्स सरगना जिला बदर राजू खां भी कैमरे में कैद
प्यारे जेल में फिर भी घर से चल रहा ड्रग्स का धंधा दोनों भाइयों के नाम 40 से ज्यादा मुकदमे महिलाएं भी लिप्त

जासं, एटा : ड्रग्स के कारोबार की जड़ें कितनी गहरी हैं इसका आंकलन इसी से किया जा सकता है कि इस अवैध धंधे का सरगना राजू खां जिला बदर है, फिर भी अपने घर से 300 मीटर दूर दूसरी गली में ड्रग्स बेच रहा है। राजू जिला बदर है, लेकिन पुलिस की गिरफ्त में नहीं आ सका।
जागरण टीम द्वारा किए गए स्टिग आपरेशन के दौरान यह शख्स गली में घूमता कैमरे में कैद हो गया, जबकि इसका भाई प्यारे खां हाल ही में ड्रग्स के साथ पकड़ा गया था और जेल में है। उसके परिवार की महिलाएं और राजू इस धंधे को चला रहे हैं।
नशे का कारोबार राजू और प्यारे और उसके परिवार के लोग अब से नहीं वर्षों से कर रहे हैं। यह लोग खुलेआम स्मैक, गांजा, चरस बेचते हैं। जागरण टीम शहर के मुहल्ला बाबूगंज के अंदर विजय नगर और मस्जिद की ओर जाने वाली गली में पहुंची तो वहां मादक पदार्थों की आपूर्ति करने वाला राजू दिखाई दिया। इसके बारे में पता करने पर बताया कि प्रशासन ने उसे जिला बदर घोषित कर रखा है, इसलिए डाक बगलिया के सामने स्थित डा. हरिओम गुप्ता के बराबर वाली गली में अपने मकान में नहीं रहता। इस घर में सिर्फ परिवार की महिलाएं रहती हैं जो इन दिनों चुनिदा लोगों को ही ड्रग्स बेच रही हैं। जो लोग उनकी पहचान के होते हैं उन्हें ही गांजा, चरस, स्मैक दिया जाता है। राजू ने अपना नया ठिकाना बाबूगंज की गली में ही बना रखा है। वहीं से माल की सप्लाई दी जा रही है। राजू का भाई प्यारे हाल ही में कैमरे में ड्रग्स बेचते पकड़ा था। इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया, तब से वह कारागार में ही है, लेकिन इस गली में धंधा रुका नहीं, आज भी निरंतर चल रहा है। इस तरह बेचते माल
-
डाक बगलिया के मैन गेट पर एक खोखा है। यह खोखा राजू और प्यारे का अड्डा है। दोनों भाई यहीं मंडराते थे। ग्राहक यहां आकर माल के लिए आर्डर देता था और फिर राजू व प्यारे सड़क पार कर ग्राहक को गली तक ले जाते थे, जहां अपने घर से लाकर मादक पदार्थ की पुड़िया थमाते थे। दोनों भाइयों पर हुई कार्रवाई के बाद खुले तौर पर ड्रग्स के धंधे का काम इनके परिवार की महिलाओं ने संभाल लिया और कुछ रिश्तेदार युवक भी इस काम को कर रहे हैं। शाम को पैसा राजू के पास पहुंच जाता है। पान मसाला के पाउच में स्मैक
--बाबूगंज की गली में जिस राजू खां को स्मैक बेचते कैमरे में कैद किया गया वह पान मसाला के पाउच में मादक पदार्थ रखकर बेच रहा था, ताकि किसी को भी कोई शक न हो। जिला बदर होते हुए भी वह बेखौफ इस धंधे को अंजाम दे रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।