भाजपा नेता बोले- जातिसूचक शब्दों का किया गया इस्तेमाल, दारोगा पर लगाया अभद्रता का आरोप; CM से कार्रवाई की मांग
जलेसर में भाजपा नेता चंद्रपाल वाल्मीकि के साथ दरोगा द्वारा अभद्र व्यवहार और जातिसूचक शब्दों के प्रयोग का मामला सामने आया है। भाजपा कार्यकर्ताओं ने एसडीएम और सीओ को ज्ञापन सौंपकर दरोगा के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है। चंद्रपाल ने दरोगा रामनरेश पर दुर्व्यवहार और राजनीतिक साजिश का आरोप लगाया है। कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी है कि कार्रवाई न होने पर आंदोलन किया जाएगा।

संवाद सहयोगी, जलेसर। भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के पूर्व जिला अध्यक्ष चंद्रपाल वाल्मीकि के साथ कोतवाली में तैनात दरोगा द्वारा अभद्रता और जातिसूचक शब्दों के प्रयोग का मामला गरमा गया है। इस प्रकरण को लेकर नाराज भाजपा कार्यकर्ताओं ने शनिवार को उप जिलाधिकारी और क्षेत्राधिकारी को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपकर दरोगा के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की।
भाजपा नेता चंद्रपाल वाल्मीकि ने बताया कि छह अगस्त को कोतवाली में तैनात दरोगा रामनरेश ने उन्हें फोन कर थाने बुलाया। वह जैसे ही पहुंचे, दरोगा ने उनके साथ अभद्र व्यवहार किया, जातिसूचक शब्दों का प्रयोग किया और वारंट दिखाकर जेल भेज दिया। उनका कहना है कि इससे पहले उन्हें इस मामले में किसी भी प्रकार का नोटिस या सूचना नहीं दी गई थी।
चंद्रपाल ने आरोप लगाया कि यह कार्रवाई राजनीतिक दृष्टि से प्रेरित थी और उन्हें जानबूझकर अपमानित किया गया। भाजपा कार्यकर्ताओं का कहना है कि पार्टी के समर्पित कार्यकर्ता के साथ इस तरह का व्यवहार अस्वीकार्य है और कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े करता है।
ज्ञापन में मांग की गई है कि संबंधित दरोगा को तत्काल निलंबित किया जाए और उनके खिलाफ जाति अधिनियम सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जाए। ज्ञापन देने वालों में पालिका परिषद के सभासद राहुल वाल्मीकि, राजीव वाल्मीकि, रोमेस बुंदेला, जिला पंचायत सदस्य गजेंद्र सिंह धनगर सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे। ज्ञापन सौंपने के बाद कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो वे आंदोलन का रास्ता अपनाएंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।