हरियाणा की फर्म ने जूस व्यवसायी के 7.5 लाख हड़पे
जास, एटा: कोतवाली नगर क्षेत्र के जूस व्यवसायी के हरियाणा प्रांत की फर्म में सात लाख 50 हजार रुपये हड़प लिए। मामले की प्राथमिकी फर्म के मैनेजिंग डायरेक्टर और जनरल मैनेजर समेत तीन के विरुद्ध पंजीकृत कराई गई है। शहर के मुहल्ला अरुणा नगर निवासी ब्रह्मदेव गुप्ता ने कहा कि उनकी अदम्य श्री एंड कंपनी के नाम से जूस का कारोबार है। हरियाणा प्रांत के हिसार जनपद के हंसी स्थित फ्रूट जंप इंडिया प्राइवेट लिमिटेड की ओर से वर्ष 2020 में एटा, कासगंज, मैनपुरी और फिरोजाबाद जिलों का सुपर डिस्ट्रीब्यूटर नियुक्त किया गया था। कोरोना काल के कारण वर्ष 2021 में जूस की बिक्री कम हुई। फरवरी 2022 में लगातार माल की डिमांड करने पर भी फर्म द्वारा माल नहीं भेजा गया। आरोप है कि फर्म के मैनेजिंग डायरेक्टर ओपी शर्मा, जनरल मैनेजर अमित कुमार ठाकुर तथा एरिया सेल्स मैनेजर अजय राना ने षड़यंत्र के तहत एटा के जलेसर तथा कासगंज के गंजडुंडवारा में अपने दो डिस्ट्रीब्यूटरों को बिना उसकी जानकारी के माल की सप्लाई शुरू कर दी, जबकि उसका एक्सपायरी माल वापस कर नया माल भेजने के लिए कहा गया। व्यवयायी का कहना है कि अप्रैल 2022 में फर्म के अजय राना ने अपनी मौजूदगी में एक्सपायरी माल नष्ट करा दिया, लेकिन कोई भुगतान नहीं किया और माल भी नहीं दिया। फर्म के मैनेजिंग डायरेक्टर जनरल मैनेजर और एरिया सेल्स मैनेजर ने उसके सात लाख 50 हजार रुपये हड़प लिए। इसके बाद कई बार संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन बात नहीं हुई। कोतवाली नगर के इंस्पेक्टर रामेंद्र शुक्ला ने बताया कि रिपोर्ट ओपी शर्मा, अनूप कुमार ठाकुर तथा अजय राना के विरुद्ध प्राथमिकी पंजीकृत कर ली गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।