यूपी के किसान निश्शुल्क दलहनी बीज मिनीकिट पा सकेंगे, सिर्फ करना होगा ये काम
Rabi Season | UP Farmers | कृषि विभाग रबी सीजन में किसानों को मुफ्त दाल बीज मिनीकिट देगा जिसमें मसूर चना और मटर शामिल हैं। किसान 25 सितंबर 2025 तक कृषि दर्शन-2 पोर्टल पर आवेदन कर सकते हैं। जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित समिति लॉटरी से लाभार्थियों का चयन करेगी। इस योजना का उद्देश्य दलहनी फसलों का विस्तार और किसानों की आय बढ़ाना है।

जागरण संवाददाता, एटा। कृषि विभाग द्वारा रबी सीजन में किसानों को निश्शुल्क दलहनी बीज मिनीकिट उपलब्ध कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। कृषि विभाग की ओर से मसूर, चना एवं मटर की फसलों के मिनीकिट पात्र किसानों को दिए जाएंगे।
योजना का उद्देश्य दलहनी फसलों का विस्तार एवं उत्पादन वृद्धि करना है। राज्य वित्त पोषित इस योजना के अंतर्गत मसूर का आठ, चना का 16 और मटर का 20 किलोग्राम बीज मिनीकिट में शामिल होंगे। किसानों का चयन पारदर्शी प्रक्रिया के तहत जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा लाटरी पद्धति से किया जाएगा।
उप कृषि निदेशक सुमित कुमार ने बताया कि इच्छुक किसान योजना का लाभ लेने के लिए कृषि दर्शन-2 पोर्टल https://agridarshan.up.gov.in पर आनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 25 सितंबर 2025 तय की गई है।
बताया कि योजना से जुड़े नियमों के अनुसार, एक किसान केवल एक ही दलहनी फसल का मिनीकिट प्राप्त कर सकेगा। इसके अतिरिक्त वही किसान आवेदन कर पाएंगे जो कृषि विभाग में पंजीकृत हैं। यदि आवेदन की संख्या जनपद को आवंटित लक्ष्य से अधिक होती है तो लाटरी प्रणाली से लाभार्थियों का चयन किया जाएगा।
उप कृषि निदेशक ने किसानों से कहा है कि वे समय से आवेदन करें और इस महत्वपूर्ण योजना का लाभ अवश्य उठाएं। उन्होंने कहा कि दलहनी फसलों के प्रसार से उत्पादन बढ़ेगा, किसानों की आय में वृद्धि होगी तथा पोषण सुरक्षा को भी बल मिलेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।