एटा में मतांतरण की कोशिश नाकाम... चार ईसाई मिशनरी के सदस्य गिरफ्तार, घर से प्रचार सामग्री जब्त
अलीगढ़ के अलीगंज में धर्मांतरण की कोशिश कर रहे ईसाई मिशनरी के चार सदस्यों को पुलिस ने अरेस्ट किया। हिंदू संगठनों की सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एक घर से प्रचार सामग्री जब्त की जहां महिलाओं का माइंडवाश किया जा रहा था। मुख्य आरोपी फतेहपुर का रहने वाला है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आगे की कार्रवाई की जाएगी।

जागरण संवाद सहयोगी, अलीगंज। लीगंज में मतांतरण का प्रयास कर रहे ईसाई मिशनरी के चार सदस्य पुलिस ने गिरफ्तार कर लिए। एक मकान में मौजूद दो दर्जन महिलाओं का माइंडवाश किया जा रहा था। पकड़ा गया मुख्य आरोपित जनपद फतेहपुर का रहने वाला है। पुलिस ने प्रचार सामग्री भी जब्त की है। चारों सदस्यों से पुलिस ने पूछताछ की है।
बजरंग दल अलीगंज के संयोजक आदित्य राठौर ने रविवार दोपहर दो बजे पुलिस को सूचना दी कि किला रोड पर एक मकान में ईसाई मिशनरी के सदस्य मतांतरण करा रहे हैं। इस सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। सुंदर सिंह के मकान में पहली मंजिल पर स्थित एक कमरे में दो दर्जन स्थानीय महिलाएं मौजूद थीं। उनके पास ईसाई धर्म से संबंधित कई पंपलेट भी थे।
पुलिस जब पहुंची तब फतेहपुर जिले के थाना गाजीपुर के गांव गमहारी का रहने वाला धर्मवीर सिंह भाषण दे रहा था। उसके पास धार्मिक पुस्तकें भी थीं। पुलिस के पहुंचने के बावजूद भी धर्मवीर भाषण देता रहा और पुलिस वीडियो बनाती रही। जब उसका भाषण खत्म हो गया, तब पुलिस ने धर्मवीर और उसके साथी विजय सिंह निवासी अकबरपुर कोट अलीगंज, महावीर निवासी भरापुरा अलीगंज और सुंदरलाल निवासी किला रोड को हिरासत में ले लिया।
हिंदू संगठनों की सूचना पर पुलिस ने मारा छापा, प्रचार सामग्री की गई जब्त
चारों आरोपितों को थाने लाया गया, जहां उनसे पूछताछ की गई। पुलिस सूत्रों के मुताबिक आरोपित बचने के लिए इधर-उधर की बातें करते रहे। वे बार-बार यही कहते रहे कि वे धार्मिक संदेश दे रहे थे। इस दौरान पुलिस घटना स्थल से कुछ धार्मिक पुस्तकें व अन्य प्रचार सामग्री भी ले आई थी, जिन महिलाओं का माइडवाश किया जा रहा था पुलिस ने उनसे पूछताछ नहीं की। सिर्फ आरोपितों को ही पकड़ा।
थाने में लगा संगठनों का जमावड़ा
उधर थाने में विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, भाजपा आदि संगठनों के कार्यकर्ताओं का जमावड़ा लग गया। कार्यकर्ताओं का कहना था कि ईसाई मिशनरी के सदस्य यहां आकर धन और नौकरी का प्रलोभन देते हैं। भोले-भाले लोग उनके जाल में फंस जाते हैं। ऐसा ही प्रयास यहां किया जा रहा था, जिसे हिंदू संगठनों और पुलिस ने विफल कर दिया।
बजरंग दल के संयोजक ने बताया कि मामले की तहरीर पुलिस को दी गई है। तहरीर में कहा गया है कि किला रोड पर सुंदरलाल के मकान में धर्मांतरण का प्रयास किया जा रहा था। लोगों को नौकरी और धन का प्रलोभन दिया गया था।
थाना प्रभारी निर्दोष सिंह सेंगर का कहना है कि आरोपितों से पूछताछ की गई है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज होगा और और अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।