Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एटा में दूषित मिठाई बनी मुसीबत: बैनामा के बाद खाते ही उल्टी-दस्त की शिकायत, कई लोग हुए बीमार

    Updated: Wed, 10 Sep 2025 11:41 AM (IST)

    एटा के जसरथपुर क्षेत्र के बढ़ापुर गांव में अलीगंज के एक मिष्ठान भंडार से खरीदी गई दूषित मिठाई खाने से कई लोग बीमार हो गए। मिठाई में फफूंद लगी हुई थी जिसके कारण लोगों को उल्टी-दस्त की शिकायत हुई। ग्रामीणों ने दूकानदार के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    अलीगंज के कारिंदा मिष्ठान भंडार से खरीदी गई दूषित मिठाई। जागरण

    जागरण संवाददाता, एटा : अलीगंज कस्बा के मिष्ठान भंडार से खरीदी गई दूषित मिठाई खाने के बाद आधा दर्जन से अधिक लोग बीमार हो गए। निजी चिकित्सक के यहां उनका उपचार चल रहा है। मिठाई खाने से यह लोग उल्टी-दस्त के शिकार हुए हैं। मिठाई में फफूंद था। मामले की तहरीर पुलिस को दी गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जसरथपुर क्षेत्र के गांव बढ़ापुर में हुई घटना, मिठाई में फफूंद

    गांव गनपतपुर-बढ़ापुर के रहने वाले विकास सिंह ने हाल ही में जमीन खरीदी थी, जिसका उन्होंने सोमवार को अलीगंज तहसील में बैनामा कराया। इसके बाद उन्होंने गांव में बांटने के लिए तहसील के निकट स्थित कारिंदा मिष्ठान भंडार से 17 किलो मिठाई खरीदी थी। इनमें सात किलो मावा की मिठाई के 10 डिब्बे बनवाए गए, जबकि दो डिब्बे एक-एक किलो के थे।

    अलीगंज के मिष्ठान भंडार से खरीदी गई थी 17 किलो मिठाई

    इसके अलावा 10 किलो लड्डू अलग से खरीदे गए। शाम को वहां पहुंचने के बाद विकास ने यह मिठाई 11 घरों में भिजवाई। इनमें से मावा की मिठाई के डब्बे भी लोगों को बांटे गए। यह मिठाई जिसने भी खाई वही बीमार पड़ गया। मिठाई दूषित थी और उसमें फफूंद लग रहा था, जो मिठाई में साफ दिखाई दे रहा है।

    दूषित मिठाई का डिब्बा लेकर गए और दुकानदार को दिखाया

    उधर घायलों की हालत जब अधिक बिगड़ने लगी तो सरौंठ पछायां स्थित एक डॉक्टर के क्लीनिक पर बीमार लोगों को ले जाया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है। उधर दूषित मिठाई को लेकर ग्रामीण आक्रोशित हो गए और वे एकत्रित होकर अलीगंज पहुंचे। गांव वाले अपने साथ दूषित मिठाई का डिब्बा लेकर गए और दुकानदार को दिखाया। गांव वाले मिठाई वापस किए जाने की मांग कर रहे थे, लेकिन दुकानदार सिर्फ एक ही डिब्बा वापस लेने के लिए तैयार हुआ।

    इस पर दोनों पक्षों में नोकझोंक होती रही। ऐसे में गांव वाले मंगलवार को अलीगंज कोतवाली पहुंच गए और थाने में तहरीर दे दी। उधर कुछ घायलों की हालत में सुधार बताया जा रहा है। थाना प्रभारी निर्दोष सिंह सेंगर का कहना है कि तहरीर मिली है, मामले की छानबीन की जा रही है।

    खाद्य निरीक्षक बोले मामले की जानकारी नहीं

    खाद्य निरीक्षक विमल कुमार का कहना है कि मामले की जानकारी नहीं है, अगर सूचना मिलती है तो जहां से मिठाई खरीदी गई वहां सैंपलिंग कराई जाएगी। पीड़ित पक्ष अगर उनके पास आता है तो उससे भी जानकारी कर अग्रिम कार्रवाई करेंगे।