महिला की मौत के मामले में भाई-भाभी पर एफआइआर
खुदकुशी को मजबूर करने का देवर ने लगाया आरोप आरोपितों ने दो साल पूर्व उधार लिए थे तीन लाख रुपये

जासं, एटा: बागवाला थाना क्षेत्र में हुई महिला की मौत के मामले में देवर ने उसके भाई और भाभी के खिलाफ खुदकुशी को मजबूर करने की एफआइआर दर्ज कराई है। दो साल पूर्व भाई-भाभी ने तीन लाख रुपये उधार लिए थे। पैसे न देने पर कीटनाशक खाकर जान दे दी थी। मृतका के पति की पांच माह पूर्व ही मौत हो चुकी है।
बुधवार रात ग्राम मानिकपुर निवासी प्रेमशंकर ने पुलिस को जानकारी दी कि उसकी भाभी 33 वर्षीय प्रीति से दो साल पूर्व मैनपुरी जनपद के एलाऊ थाना क्षेत्र के नगला धोवा निवासी भाई संजय उर्फ संजू तथा भाभी ममता ने तीन लाख रुपये उधार लिए थे। भाभी ने संजू और उसकी पत्नी ममता से कई बार उधार लिए पैसे मांगे। दोनों ने पैसे देने से इन्कार कर दिया। इस पर मंगलवार दोपहर प्रीति ने घर पर रखा कीटनाशक खा लिया।
बेहोशी की हालत में प्रीति को वह और अन्य स्वजन इलाज के लिए आगरा ले जा रहे थे कि रास्ते में मौत हो गई। मृतका के देवर का कहना था कि उसके भाई पवन कुमार की पांच माह पूर्व मौत हो चुकी है। इधर, बुधवार को पोस्टमार्टम गृह पर मौजूद संजय ने ससुरालीजनों पर बहन की जहर देकर हत्या करने का आरोप लगाया था। बागवाला के इंस्पेक्टर फूलचंद्र ने बताया कि प्रेमशंकर की तहरीर पर खुदकुशी को मजबूर करने का मामला संजय और उसकी पत्नी ममता के खिलाफ दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल मामले की विवेचना की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।