Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी के इस जिले में पेट दर्द के दो सौ मरीज मेडिकल कॉलेज पहुंचे, एक महिला की मौत

    Updated: Thu, 29 May 2025 11:57 PM (IST)

    एटा के जैथरा क्षेत्र में पेट दर्द से एक महिला की मौत हो गई। मेडिकल कॉलेज में पेट दर्द के मरीजों की भीड़ उमड़ी जहां दो सौ से अधिक लोग इलाज के लिए पहुंचे। इसके अतिरिक्त हार्ट अटैक से एक वृद्ध की भी मृत्यु हो गई। चिकित्सकों ने पेट दर्द बढ़ने का कारण खानपान को बताया है और संतुलित भोजन करने की सलाह दी है।

    Hero Image
    मेडिकल कालेज के वार्ड में भर्ती मरीज। जागरण

    जागरण संवाददाता, एटा। थाना जैथरा क्षेत्र के कसेला में पेट दर्द से महिला की हालत गंभीर हो गई। जिसे परिजन निजी अस्पताल के बाद मेडिकल कॉलेज लेकर आए जहां चिकित्सकों ने महिला को मृत घोषित कर दिया।

    वहीं, दूसरी तरफ गुरूवार को ओपीडी में मरीजों की भीड़ उमड़ी। मेडिसिन विभाग की ओपीडी में दो सौ लोग पेट दर्द का उपचार कराने के लिए पहुंचे। पेट दर्द की शिकायतें बढ़ रहीं है।

    थाना जैथरा क्षेत्र के गांव कसेला निवासी ममता (40) को बुधवार के दिन पेट दर्द की परेशानी हुई। इसे लेकर स्वजन ने महिला को निजी क्लीनिक पर भर्ती कराया। जहां उपचार के बाद महिला को कोई राहत नहीं मिली। 

    इसे लेकर स्वजन महिला को आनन-फानन में मेडिकल कॉलेज की ओपीडी में लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने महिला को मृत घाेषित कर दिया। 

    वहीं, दूसरी तरफ मेडिकल कॉलेज की ओपीडी में मरीजों की भीड़ कम नहीं हो रही है। जिसे लेकर पर्चा काउंटर से लेकर दवा वितरण कक्ष के बाहर तक लाेगों की लंबी कतार लग जाती है। 

    गुरुवार को भी ओपीडी परिसर में लोगों की भीड़ देखने को मिली। जिसे लेकर साढ़े पांच सौ लोग मेडिसिन विभाग की ओपीडी में पहुंचे। जिनमें से दो सौ लोग पेट दर्द के मरीज शामिल रहे। 

    इसके अलावा, बुखार के डेढ़ सौ से अधिक मरीज उपचार के लिए ओपीडी में पहुंचे। वहीं चिकित्सक मुहम्मद कासिफ ने बताया कि इन दिनों ओपीडी में पेट दर्द और बुखार के मरीजों की अधिकता रह रही है। बदलते हुए मौसम में लोगों को सावधानी रखनी जरूरी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हार्ट अटैक से वृद्ध की मृत्यु

    कोतवाली नगर क्षेत्र के आगरा रोड निवासी सुनील कुमार (60) को गुरूवार सुबह दस बजे सांस लेने में दिक्कत हुई। जिससे उनकी हालत खराब हो गई। उसी समय स्वजन वृद्ध को आनन-फानन में उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी में लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। स्वजन वृद्ध की हार्ट अटैक से मृत्यु होने की बात कह रहे हैं।

    बढ़ रहा मौत का आंकड़ा

    पेट दर्द की बीमारी बढ़ने से मौत का आंकड़ा भी बढ़ रहा है। एक माह में डेढ़ दर्जन लोगों की मौत हो चुकी है। निजी क्लीनिकों पर मरीजों की भरमार है। चिकित्सक इसका कारण खानपान बता रहे हैं। 

    सीएमएस डा. एस चंद्रा ने बताया कि इन दिनों संतुलित भोजन ही लाभदायक है। अधिक तली हुई चीजें या जंक फूड का इस्तेमाल न करें। शरीर के अंदर पानी की कमी न होने दें। दिन में कम से कम चार लीटर पानी अवश्य पीएं। 

    उन्होंने कहा कि जिन लोगों की मौत हुईं हैं उन्हें ग्रामीण क्षेत्रों के निजी क्लीनिकों से हालत बिगड़ने पर मेडिकल कॉलेज लाया गया। अगर समय से मरीज को सही उपचार मिल जाए तो उसकी जान बच सकती है।

    comedy show banner