Etah News: घर के अंदर सो रहे किशोर की गला दबाकर हत्या, पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही पुलिस
एटा जिले के जलेसर क्षेत्र के नगला मितन गांव में 14 वर्षीय किशोर विक्रम की गला दबाकर हत्या कर दी गई। घटना के समय वह घर में सो रहा था। सुबह शव चारपाई पर मिलने से सनसनी फैल गई। पिता ने अज्ञात हत्यारों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है।
जागरण संवाददाता, एटा। थाना जलेसर क्षेत्र के गांव नगला मितन में रात को घर के अंदर सो रहे किशोर की गला दबाकर हत्या कर दी गई। शव सुबह को चारपाई पर पड़ा मिला। मामले की रिपोर्ट पिता ने अज्ञात हत्यारोपित के खिलाफ दर्ज कराई है। सूचना मिलने के बाद मौके पर सीआे, थाना प्रभारी सहित अन्य पुलिस बल माैके पर पहुंच गया था।
थाना जलेसर क्षेत्र के गांव नगला मितन निवासी होडिल सिंह रविवार रात को घर से दूर घेर पर सो रहे थे। जबकि घर पर उनकी बेटी प्रियंका और 14 वर्षीय बेटा विक्रम सो रहे थे। पत्नी बबली अपने मायके इशारा सकीट गई थीं। रात को साते वक्त विक्रम की गला दबाकर हत्या कर दी गई। इसकी जानकारी लोगों को सुबह जागने पर हुई। इसे देख स्वजन में करूण क्रंदन फैल गया, जिसे सुनकर आस पास के लोग मौके पर एकत्रित हो गए। घटना की जानकारी स्वजन ने जलेसर पुलिस को दी।
स्वजन ने बताया कि मृतक पांचवी क्लास का छात्र था। सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी जलेसर और थाना प्रभारी सुधीर राघव मौके पर पहुंच गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं थाना प्रभारी जलेसर सुधीर राघव ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के साथ ही जांच में आने वाले तथ्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। मामले की रिपोर्ट पिता ने अज्ञात हत्यारोपित के खिलाफ दर्ज कराई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।