Etah News : OPD में मरीजों की उमड़ रही भीड़ से मेडिकल कॉलेज के वार्ड फुल, 3 मलेरिया संक्रमित मिले
एटा में मौसम बदलने से बीमारियों का प्रकोप बढ़ गया है। मेडिकल कॉलेज में मरीजों की भीड़ उमड़ रही है जिससे बेड कम पड़ रहे हैं। ओपीडी में हर रोज ढाई हजार से ज्यादा मरीज आ रहे हैं जिनमें बुखार और मलेरिया के मरीज ज्यादा हैं। तीन लोगों में मलेरिया की पुष्टि हुई है।
जागरण संवाददाता, एटा। बदलते मौसम के कारण लोगों में कई तरह की बीमारियां फैल रही हैं। जिसे लेकर मेडिकल कालेज की ओपीडी में मरीजों की भीड़ उमड़ रही है। इसके चलते बीमार लाेगों की संख्या अधिक होने के कारण वार्ड भी फुल हो गए हैं।
इसके चलते भर्ती होने वाले मरीजों को बैड के लिए इंतजार करना पड़ रहा है। सोमवार को नौ लोग भर्ती होने के बाद बैड मिलने का मेडिसिन वार्ड में इंतजार करते हुए दिखाई दिए।
गर्मी की वजह से लोगों को हो रही परेशानी
रुक-रुक कर हो रही वर्षा और बीच में निकलने वाली धूप, गर्मी के कारण लोगों को काफी परेशानी हो रही है। जिसके कारण लोगों को सर्दी, जुकाम के साथ बुखार, मलेरिया से अधिक परेशान हो रहा है। मेडिकल कालेज की ओपीडी में इनदिनों हर रोज ढाई हजार से अधिक लोगों की भीड़ पहुंच रही है।
जिनमें से सबसे अधिक बुखार और मलेरिया के मरीज उपचार के लिए पहुंच रहे। सोमवार को ओपीडी में मरीजों की भीड़ उमड़ी। जिसे लेकर पर्चा एवं दवा काउंटर के साथ ही ओपीडी कक्षों के बाहर लोगों की कतार लगी दिखाई दी। कर्मचारियों ने सोमवार को 2900 लोगों का पंजीकरण करते हुए पर्चे बनाए। मेडिसिन विभाग में महिला और पुरूष भर्ती के लिए अलग-अलग कक्ष निर्धारित किए हैं। जिनमें 40-40 बैड मरीजों के लिए डाले गए हैं।
संचारी बीमारियाें की चपेट में लोग
जो सोमवार को पूर भरे हुए थे। जबकि नौ भर्ती हुए नए मरीज बैड मिलने के इंतजार में बैठे थे। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि जिले में किस तरह से लोग संचारी बीमारियाें की चपेट में आ रहे हैं। सोमवार को मेडिसिन, त्वचा रोग विभाग की ओपीडी कक्ष के बाहर भी लोगों की लंबी कतार लगी रहीं।
जिसे लेकर चिकित्सकों ने मरीजों की बात सुनते हुए उन्हें उपचार दिया। सबसे अधिक लोग ओपीडी में सर्दी, जुकाम और बुखार के मरीज तीन सौ की संख्या में पहुंचे। जबकि त्वचा रोग विभाग की ओपीडी में छह सौ से अधिक मरीज उपचार के लिए पहुंचे।
तीन लोग मिले मलेरिया संक्रमित
बुखार से परेशान होकर तीन लोगों ने मेडिकल कालेज पहुंच कर मलेरिया की जांच कराई। जिसके दौरान तीन लोग मलेरिया संक्रमित निकले। जिनमें आसिव निवासी गाजीपुर पहोर, सोनू निवासी नंदगांव और मनवीर निवासी सराय जवाहरपुर शामिल हैं। जिन्हें स्वजन मेडिकल कालेज में भर्ती कराकर उनका उपचार शुरू कराया है।
बता दें, कि गाजीपुर पहोर में सबसे अधिक चार मलेरिया के मरीज मिल चुके हैं। ऐसे में गांव के लोगों में मलेरिया बीमारी को लेकर डर बना हुआ है। वहीं मलेरिया अधिकारी लोकमन ने बताया कि गाजीपुर पहोर सहित अन्य जगहों पर मिले मरीजों को लेकर टीम भेजी जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।