Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Etah News : CM योगी से मिले पूर्व विधायक, मटर मंडी और टमाटर प्रसंस्करण यूनिट की रखी मांग

    एटा के पूर्व विधायक सुधाकर वर्मा ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर मटर मंडी के निर्माण और टमाटर प्रसंस्करण यूनिट की स्थापना का प्रस्ताव रखा। मुख्यमंत्री ने मटर मंडी पर कार्रवाई शुरू होने और टमाटर प्रसंस्करण पर विचार करने का आश्वासन दिया। उन्होंने किसानों की समस्या को हल करने के लिए प्रसंस्करण यूनिट लगाने का भी आग्रह किया।

    By pravesh dixit Edited By: Shivgovind Mishra Updated: Sun, 24 Aug 2025 05:36 PM (IST)
    Hero Image
    सीएम से मिले पूर्व विधायक ने मटर मंडी की रखी मांग। जागरण

    जागरण संवाददाता, एटा : पूर्व विधायक सुधाकर वर्मा लखनऊ में मुख्यमत्री योगी आदित्यनाथ से मिले। इस दौरान उन्होंने मटर मंडी के निर्माण और टमाटर प्रसंस्करण यूनिट की मांग रखी। इस दौरान सीएम ने आश्वासन दिया कि मटर मंडी को लेकर कार्रवाई शुरू हो चुकी है। पूर्व विधायक द्वारा दिए गए प्रस्ताव पर कार्रवाई शुरू हो चुकी है, शीघ्र ही टमाटर प्रसंस्करण को लेकर भी प्रशासन से बात की जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूर्व विधायक और मुख्यमंत्री के बीच हुई बातचीत के दौरान विकास कार्यों पर चर्चा हुई। पूर्व में पूर्व विधायक ने मुख्यमंत्री को मोहनपुर मटर मंडी का प्रस्ताव दिया था, जिसमें कहा था कि स्थायी मंडी न होने के कारण मटर उत्पादक किसानों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है और भारी जाम लग जाता है।

    मटर प्रसंस्करण यूनिट बनाए जाने की मांग

    यातायारू अवरुद्ध होने की वजह से लोग परेशान हो जाते हैं। यहां स्थायी मंडी तो बने ही साथ ही मटर प्रसंस्करण यूनिट भी बनाई जाए, ताकि किसानों को अधिक लाभ पहुंचे और वे मटर उत्पादों का उत्पादन अच्छे तरीके से कर सकें। आवक कम होने पर मटर महंगी हो जाती है, यहां दो प्लांट लगना आवश्यक हैं।

    पूर्व विधायक ने बताया कि इस पर सीएम ने कहा कि 12 एकड़ भूमि के संबंध में प्रशासन से कहा गया है। उधर जिला उद्यान अधिकारी कासगंज ने भी पूर्व विधायक से मुख्यमंत्री कार्यालय से पत्र आने के बाद मुलाकात की। इसके अलावा मुख्यमंत्री को बताया गया कि मारहरा क्षेत्र में टमाटर बहुतायत में पैदा होता है, लेकिन किसानों को वाजिब कीमत नहीं मिल पाती। कभी-कभी तो टमाटर फेंकने पड़ते हैं।

    सीमए योगी से मिला जल्द कार्रवाई का आश्वासन 

    इसलिए यहां प्रसंस्करण यूनिट लगाई जाए। सीमए ने शीघ्र ही कार्रवाई का आश्वासन दिया। चिकोरी को लेकर भी बात हुई। सीएम से कहा कि चिकोरी की एमएसपी निर्धारित की जाए। इसके साथ ही किसानों और उद्योगों को भी प्रोत्साहन मिले, ताकि यह उद्योग और अधिक प्रगति कर सके। इस दौरान राज्य सरकार से संबंधित संपत्ति पर अवैध कब्जों की भी शिकायत पूर्व विधायक ने की। इस दौरान पूर्व विधायक के पुत्र मनीष वर्मा भी साथ थे।