Updated: Wed, 18 Jun 2025 08:05 PM (IST)
एटा मेडिकल कॉलेज में गायनिक विभाग की तीन स्टाफ नर्सों को रात्रि ड्यूटी में लापरवाही के चलते बर्खास्त कर दिया गया है। प्राचार्य ने यह कार्रवाई जांच समिति की रिपोर्ट के आधार पर की जिसमें नर्सों के ड्यूटी के दौरान सोने की शिकायत सही पाई गई। इस घटना से कॉलेज के स्टाफ में हड़कंप मच गया है। प्राचार्य ने आगे भी लापरवाही पर कठोर कार्रवाई की चेतावनी दी है।
जागरण संवाददाता, एटा। मेडिकल कालेज की गायनिक विभाग में रात्रि के वक्त ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाली तीन स्टाफ नर्स को प्राचार्य ने जांच समिति की रिपोर्ट के आधार पर बर्खास्त कर दिया है। तीन लोगों की बर्खास्तगी के बाद मेडिकल कॉलेज के स्टाफ में खलबली मची हुई है। पांच लोगों की जांच समिति शिकायत पर बनाई गई थी। मेडिकल कालेज का गायनिक विभाग काफी महत्वपूर्ण है।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
जहां दिन और रात के वक्त प्रसूता महिलाओं का आना जाना रहता है। इसके अलावा प्रसव उपरांत जच्चा-बच्चा को भर्ती भी रहना पड़ता है। जिनके उपचार के लिए रात के चौबीस घंटे मेडिकल स्टाफ तैनात रहता है। पिछले दिनों रात के वक्त भर्ती मरीजों का स्टाफ द्वारा न देखने और कमरा बंद करके सोने की शिकायत प्राचार्य को मिली थी।
जिसे पर उन्होंने सीएमएस डा. एस चंद्रा सहित पांच सदस्यी जांच टीम गठित की। इसके बाद जांच करते हुए समिति के लोगों ने प्राचार्य को जांच आख्या सौंपी। जिसमें स्टाफ नर्स की रात्रि के वक्त सोने सहित अन्य तरह की शिकायत सही बताई गई। इसे लेकर प्राचार्य ने स्टाफ नर्स संगीता, नीलम और सुमन को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त कर दिया। इस तरह की हुई कार्रवाई को लेकर मेडिकल कालेज में तैनात स्टाफ में खलबली मची हुई है।
वहीं प्राचार्य डा. रजनी पटेल ने बताया कि शिकायत की जांच के बाद दोषी पाए जाने पर कार्रवाई की गई है। लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ आगे की भी कठोर कार्रवाई होगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।