Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Etah Toppers UP Board Result: एटा की आभा ने यूपी टॉपर्स में बनाई जगह, बाकी 9 में रहे ये नाम

    Updated: Sat, 20 Apr 2024 07:02 PM (IST)

    हाईस्कूल में एमजीएचएम इंटर कालेज मारहरा की शालिनी राजपूत 95.67 अंक पाकर जिला टॉपर बनीं। जनता इंटर कालज अवागढ़ के निशु 95.17 और कुंवर मनोहर सिंह इंटर क ...और पढ़ें

    Hero Image
    Etah Toppers UP Board Result: रिजल्ट देखतीं छात्राएं

    Etah Toppers UP Board Result:  जागरण संवाददाता, एटा। माध्यमिक शिक्षा परिषद की इंटरमीडिएट परीक्षा में एमजीएचएम इंटर कालेज मारहरा की आभा सिंह 96.40 प्रतिशत अंक पाकर प्रदेश में चौथे स्थान पर रहीं। उन्होंने जिला टॉप भी किया है।

    इंटर में ही चौधरी बीएल इंटर कालेज नगला रेवती की रेशू 96.20 प्रतिशत अंक लेकर जिले में दूसरे स्थान पर, महावीर प्रसाद इंटर कालज जैथरा की चांदनी 95.60 और आरडी साइंटिफिक इंटर कालेज जैथरा के अभय कुमार 95.60 प्रतिशत अंक लेकर तीसरे स्थान पर रहे। इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम जिले में 82.33 प्रतिशत रहा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हाईस्कूल में एमजीएचएम इंटर कालेज मारहरा की शालिनी राजपूत 95.67 अंक पाकर जिला टॉपर बनीं। जनता इंटर कालज अवागढ़ के निशु 95.17 और कुंवर मनोहर सिंह इंटर कालेज पुरांव आसपुर के अभिषेक 95.17 अंक पाकर जिले में दूसरे स्थान पर रहे। आरडी इंटर कालेज अलीगंज की अंजलि यादव 95 प्रतिशत अंक लेकर जिले में तीसरे स्थान पर रहीं। हाईस्कूल का परीक्षा परिणाम 87.91 प्रतिशत रहा।