Etah News: टीनशेड गिरने से बुजुर्ग दंपती की मौत, तीन बच्चे घायल; पुलिस और प्रशासन ने किया रेस्क्यू
एटा में एक टीनशेड गिरने से एक वृद्ध दंपती की मृत्यु हो गई और तीन बच्चे घायल हो गए। मृतकों में अमर सिंह (65 वर्ष) और सरबती (60 वर्ष) शामिल हैं। घायल बच्चों में चार वर्षीय कृष्णा और कार्तिक शामिल हैं जिनकी हालत गंभीर होने के कारण उन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया है।

जागरण संवाददाता, एटा। मंगलवार सुबह 10 बजे कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव न्यौराई में टीनशेड गिरने से एक ही परिवार के पांच लोग दब गए। वृद्ध दंपती की मौत हो गई और तीन बच्चे घायल हुए हैं। दो घायल बच्चों की हालत नाजुक है। उन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया है। मृतकों के घर में चीत्कार है। कई पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए। ग्रामीणों ने रेस्क्यू कर मृतकों और घायलों को मलवे से निकाला।
तीन घायल बच्चों में दो जुड़वा भाई
गांव न्यौराई में राजीव सिंह का परिवार घर में मौजूद था। उनके पिता 65 वर्षीय अमर सिंह और मां 60 वर्षीय सरबती राजीव के तीन बेटे चार वर्षीय कृष्णा और कार्तिक व छह माह का कपिल दब गए। अमर सिंह और सरबती की मौत हो गई। जबकि तीनों बच्चे घायल है। हादसा होने के बाद ग्रामीण मौके पर जमा हो गए। रेस्क्यू के दौरान मलवा हटाया गया और घायलों व मृतकों को बाहर निकाला।
दो घायल बच्चों की हालत नाजुक हायर सेंटर रेफर
सूचना मिलने पर पुलिस प्रशासन के कई अधिकारी मौके पर पहुंच गए। सभी घायलों और मृतकों को मेडिकल कॉलेज लाया गया। चिकित्सकों ने कार्तिक और कृष्णा की हालत गंभीर देखते हुए उनको हायर सेंटर रेफर किया है। मृतकों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।
बताया गया है कि टीनशेड काफी जर्जर अवस्था में था। हाल ही में हुई वर्षा के दौरान वह और ज्यादा क्षतिग्रस्त हो गया था। यह टीनशेड बरामदे में था।
उप जिलाधिकारी सदर विपिन कुमार मोरल ने बताया न्यौराई में हादसा हुआ है। दो लोगों की जान गई है। घायल बच्चों को बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर भेजा गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।