एटा में पेट दर्द से महिला की मौत, इमरजेंसी में मौसम बदलने के बाद बढ़ी मरीजों की संख्या
एटा के थाना बागवाला क्षेत्र में पेट दर्द से एक महिला की मौत हो गई। परिजनों ने उसे पहले निजी क्लीनिक और फिर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया पर उसे बचाया नहीं जा सका। मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी में पेट दर्द के 15 और ओपीडी में 80 मरीज पहुंचे। मौसम बदलने से वायरल बुखार के मरीजों की संख्या भी बढ़ गई है।

जागरण संवाददाता, एटा। थाना बागवाला क्षेत्र के सरजनपुर निवासी महिला की पेट दर्द से हालत गंभीर हो गई। जिसे स्वजन ने निजी क्लीनिक पर भर्ती कराया। राहत न मिलने पर स्वजन महिला को मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे।
जहां चिकित्सकों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। दूसरी तरफ इमरजेंसी में 15 लोग पेट दर्द से परेशान होकर उपचार के लिए पहुंचे। ओपीडी में भी पेट दर्द के साथ ही बुखार के मरीजों की संख्या कम नहीं हो रही है। बुधवार को 24 सौ लोगों का ओपीडी में पंजीकरण किया गया।
थाना बागवाला क्षेत्र के गांव सरजनपुर निवासी पूजा (38) आठ जुलाई को अपने घर पर मौजूद थी। उसी समय उनके पेट मे दर्द शुरू हो गया। जिस पर पहले तो स्वजन ने स्थानीय चिकित्सक से उपचार कराया। इसके बाद शहर के अंदर निजी क्लीनिक पर भर्ती कराया।
मायका पक्ष के लोग भी पहुंचे
राहत न मिलने पर स्वजन महिला को आनन-फानन में उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे। जहां से चिकित्सकों ने आगरा के लिए महिला को रेफर कर दिया। उसी समय रास्ते में महिला ने दम तोड़ दिया। मामले की जानकारी मिलने पर मायके पक्ष के लोग भी मौके पर पहुंच गए। स्वजन ने बताया कि महिला ने नौ माह पहले एक बच्ची को जन्म दिया है। पुलिस शव का पोस्टमार्टम कराकर जांच कर रही है।
15 लोग पेट दर्द से परेशान होकर हुए भर्ती
वहीं दूसरी तरफ मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी में पेट दर्द से परेशान होकर 15 लोग भर्ती हुए हैं। जबकि ओपीडी में पेट दर्द से परेशान होकर 80 लोग उपचार के लिए चिकित्सकाें के पास पहुंचे। इसके साथ ही मेडिसिन विभाग की ओपीडी में वायरल बुखार के मरीज बढ़ने लगे हैं। जिसे लेकर इस तरह के मरीजों की संख्या दो सौ से अधिक पहुंच रही है।
चिकित्सक मुहम्मद कासिव ने बताया कि मौसम बदलने के कारण ओपीडी में सर्दी, जुकाम के साथ ही वायरल बुखार के मरीज बढ़ गए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।