Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एटा में आंबेडकर शोभा यात्रा से पहले अनुसूचित जाति के युवक को गोली मारी, कई दुकानों में तोड़फोड़; भारी पुलिस तैनात

    Updated: Mon, 14 Apr 2025 06:00 PM (IST)

    Etah News एटा जिले के जलेसर में आंबेडकर शोभायात्रा से पहले अनुसूचित जाति के दवा व्यवसायी को मामूली विवाद में पड़ोसी ने गोली मार दी। घटना के बाद भीम आर्मी ने जमकर बवाल किया। आधा दर्जन से अधिक दुकानों में तोड़फोड़ की गई। एक व्यवसायी को पीट-पीटकर लहूलुहान कर दिया। चार घंटे तक जाम लगा रहा। पुलिस ने आरोपित को तमंचे सहित गिरफ्तार कर लिया।

    Hero Image
    एटा में आंबेडकर शोभा यात्रा से पहले अनुसूचित जाति के युवक को गोली मारी

    जागरण संवाददाता, एटा। उत्तर प्रदेश के एटा जिले के जलेसर में आंबेडकर शोभायात्रा से पहले अनुसूचित जाति के दवा व्यवसायी को मामूली विवाद में पड़ोसी ने गोली मार दी। वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद भीम आर्मी ने जमकर बवाल किया। आधा दर्जन से अधिक दुकानों में तोड़फोड़ की गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक व्यवसायी को पीट-पीटकर लहूलुहान कर दिया। चार घंटे तक जाम लगा रहा। पुलिस ने आरोपित को तमंचे सहित गिरफ्तार कर लिया। समझाने-बुझाने के बाद जाम खुल सका। इलाके में फोर्स की तैनाती की गई है।

    आरोपित ने तमंचे से मारी गोली

    कस्बा जलेसर में तहसील रोड पर डा. रामबाबू कुशवाह का क्लीनिक है, उसके सामने शिक्षक दिनेश यादव का मकान है। रामबाबू और दिनेश में अक्सर तनातनी बनी रहती है। दोपहर 12 बजे दिनेश क्लीनिक पर आकर गाली-गलौज करने लगा। इस क्लीनिक में ही अनिल कुमार की दवा की दुकान है। उसने गालियां देने से मना किया तो दिनेश यादव ने तमंचे से गोली मार दी जो उसके पेट में लगी। इसके बाद व्यवसायी के स्वजन भी पहुंच गए।

    उधर भीम आर्मी के कार्यकर्ता आंबेडकर जयंती पर शोभायात्रा निकालने की तैयारी कर रहे थे। उन्हें जब घटना की खबर मिली तो वह घटना स्थल पर पहुंच गए और जाम लगा दिया। आधा दर्जन दुकानों में तोड़फोड़ की। इसके बाद बाजार बंद रहे।

    पुलिस ने आरोपित को किया गिरफ्तार

    मौके पर पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक राजकुमार सिंह और उपजिलाधिकारी जलेसर भावना विमल के समझाने पर भीम आर्मी के कार्यकर्ता मान गए और जाम खोल दिया। घायल व्यवसायी के भाई ने आरोपित के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। आरोपित को पुलिस ने उसके घर से घटना के आधा घंटे बाद तमंचे सहित गिरफ्तार कर लिया।

    अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि घायल युवक का उपचार चल रहा है। इलाके में फोर्स की तैनाती की गई है। फिलहाल शांति कायम है।

    इसे भी पढे़ें: इंतजार खत्म! तैयार हो गया राम मंदिर का मुख्य शिखर, नवरत्नों के ऊपर स्थापित किया गया 3500 KG का कलश