Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Etah News: पति ने पत्नी के मायके से न आने पर फांसी लगाकर की आत्महत्या, इलाके में मचा हड़कंप

    By Jagran NewsEdited By: Siddharth Chaurasiya
    Updated: Tue, 22 Aug 2023 04:53 PM (IST)

    कोतवाली देहात क्षेत्र में पति ने पत्नी के मायके से न आने पर घर में ही पंखे पर फंदा लगा लिया। जब तक उसे फंदे से नीचे उतारा जाता तब तक उसकी मृत्यु हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना के संबंध में पिता से पूछताछ की। आत्महत्या का यह मामला ग्राम कमसान का है। बताया जा रहा है कि 22 वर्षीय गौरव शराब पीने का आदी था।

    Hero Image
    कोतवाली क्षेत्र में पति ने पत्नी के मायके से न आने पर घर में ही पंखे पर फंदा लगा लिया।

    जागरण संवाददाता, एटा। कोतवाली देहात क्षेत्र में पति ने पत्नी के मायके से न आने पर घर में ही पंखे पर फंदा लगा लिया। जब तक उसे फंदे से नीचे उतारा जाता, तब तक उसकी मृत्यु हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना के संबंध में बाबा और पिता से पूछताछ की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आत्महत्या का यह मामला ग्राम कमसान का है। यहां के निवासी प्रदीप कुमार उर्फ पप्पू का 22 वर्षीय इकलौता पुत्र गौरव शराब पीने का आदी था। वह इधर-उधर से पैसे भी लेता रहता था। दो माह पूर्व उसकी पत्नी नाराज होकर मायके पराग डेरी के पास स्थित काशीराम आवासीय कॉलोनी चली गई थी।

    कई बार उसने पत्नी को बुलाने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं आई। इसी बात से क्षुब्ध होकर कमरे का दरबाजा अंदर से बंद कर सोमवार रात उसने पंखे में कपड़े का फंदा लगा लिया। मध्यरात्रि के बाद उसके बाबा अंबिका प्रसाद कमरे की ओर गए थे। शराब के नशे में सोने की आशंका को लेकर बगैर दरबाजा खटखटाए चले आए।

    मंगलवार तड़के मामले की सूचना मुहल्ला के ही बंटी द्वारा पुलिस को दी गई। जिस पर जाबड़ा पुलिस चौकी के प्रभारी रूपचंद्र पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने स्वजन और ग्रामीणों की मदद से अंदर से बंद दरबाजा तुड़वाकर फंदे पर लटके शव को नीचे उतरवाया। इस दौरान आत्महत्या के संबंध में स्वजन से पूछताछ भी की गई।