Updated: Thu, 05 Jun 2025 07:46 PM (IST)
एटा में माध्यमिक शिक्षा परिषद 2025 की बोर्ड परीक्षा में जिला स्तर पर टॉप 10 विद्यार्थियों को प्रदेश सरकार सम्मानित करेगी। हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के 22 मेधावियों को 21 हजार रुपये टैबलेट और मेडल मिलेंगे। जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि जल्द ही सम्मान समारोह की तिथि घोषित की जाएगी और पुरस्कार राशि छात्रों के खाते में भेजी जाएगी।
जागरण संवाददाता, एटा। माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल तथा इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा 2025 में जिला स्तर पर टाप 10 विद्यार्थियों को प्रदेश सरकार की ओर से जल्दी ही सम्मानित किया जाएगा। जिले के हाईस्कूल तथा इंटरमीडिएट के 22 मेधावियों को चिह्नित किया गया है, जिन्हें पुरस्कार के रूप में 21 हजार रुपये तथा टैबलेट के अलावा मेडल देकर सम्मानित किया जाएगा।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
विभाग ने सम्मान समारोह के लिए तैयारी शुरू कर दी है। 25 अप्रैल को माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा हाईस्कूल तथा इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम घोषित किया था। इस साल भी प्रदेश तथा जिला स्तर पर जो भी मेधावी विद्यार्थी टाप 10 में शामिल रहे हैं उन्हें स्टार के अनुरूप सम्मानित किए जाने का निर्णय लिया गया है।
इस साल जनपद का कोई विद्यार्थी प्रदेश की सूची में नहीं है, लेकिन जिला स्तर पर टाप 10 सूची में हाईस्कूल के 12 तथा इंटरमीडिएट के 10 विद्यार्थियों को सम्मानित किए जाने के लिए सूची सहित निर्देश दिए गए हैं। इन मेधावियों को प्रभारी अधिकारी, जनप्रतिनिधियों तथा प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में सम्मानित किया जाएगा।
मेधावियों को सम्मानित करने के लिए निर्धारित तिथि का इंतजार किया जा रहा है, लेकिन पुरस्कार के तौर पर दिए जाने वाले टैबलेट शासन ने विभाग को उपलब्ध करा दिए हैं। जिला विद्यालय निरीक्षक डा. इंद्रजीत ने बताया है कि हाईस्कूल परीक्षा में उत्कृष्ट अंकों के लिए मोहिनी यादव व सत्य देव आरडी सांइटिफिक इंटर कालेज जैथरा, गौरी यादव आरडी इंटर कालेज अलीगंज, दीक्षा सिंह व सोमेश कुमार श्रीनिवास अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर जलेसर, कृष कुमार सागर एमजीएचएम इंटर कालेज मारहरा को चयनित किया गया है।
इसके साथ ही साकेत आरडी इंटर कालेज जैथरा, राधा कुमारी राधाकृष्ण इंटर कालेज कोयला, प्रियांशु कुमार उल्फत राय इंटर कालेज खेड़ा बसुंधरा, ओम यादव व आकांक्षा दुबे रामबाल भारती इंटर कालेज, सार्थक, त्रिवेणी देवी इंटर कालेज अलीगंज को भी इस सम्मान के लिए चयनित किया गया है।
इसके अलावा इंटरमीडिएट में टापर अंशी तथा सृष्टि आरडी इंटर कालेज अलीगंज, अनुराग आरडी साइंटिफिक इंटर कालेज जैथरा, संध्या सागर एमजीएचएम इंटर कालेज मारहरा, समीक्षा मिश्रा आरडी इंटर कालेज अलीगंज, हर्ष दीक्षित नगला रेवती, भूप सिंह तथा शक्ति आरडी इंटर कालेज अलीगंज भी सूची में हैं।
निधि लान्ग श्रीदेवी इंटर कालेज मुशियार जलेसर, नितिन कुमार क्रिश्चियन इंटर कालेज भी सम्मानित होंगे। उन्होंने बताया है कि जल्दी ही बोर्ड द्वारा तिथि निर्धारित की जाएगी उसी दिन सभी को सम्मानित किया जाएगा। पुरस्कार राशि विद्यार्थियों के खाते में भेजी जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।