रुपहले पर्दे पर चमके एटा के निधौली के पुष्पेंद्र
फीचर फिल्म का दो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में चयन निधौली ब्लाक के नगला राजा के रहने वाले हैं अभिनेता पुष्पेंद्र
एटा: जिले के एक छोटे से गांव के रहने वाले पुष्पेंद्र ने फिल्मी दुनिया के रुपहले पर्दे पर अपनी अदाकारी की चमक बिखेरी है। उनकी अभिनीत फीचर फिल्म एन आक्यूरेंस कैप्चर्ड इन कैमरा का दो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में चयन किया गया है।
निधौली ब्लाक के गांव नगला राजा निवासी पुष्पेंद्र कुमार यादव यहां से स्नातक तक शिक्षा प्राप्त करने के बाद अदाकारी के गुर सीखने महाराष्ट्र चले गए। जहां महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिदी विश्वविद्यालय वर्धा से परास्नातक की पढ़ाई की। वहां 2018-19 में वह सर्वश्रेष्ठ कलाकार भी रहे। तीन सालों से फिल्म और थियेटर से जुड़े हैं। इसी दौरान उनकी मुलाका फिल्म निर्देशक ग्यासुद्दीन खान से हुई। उन्होंने पुष्पेंद्र का आडिशन लेकर अपनी फीचर फिल्म के लिए उन्हें लीड रोल में अभिनेता चुना। फिल्म में पुष्पेन्द्र के अलावा अश्वनी कुमार सिंह, अंकिता चौधरी, अंकुर धीमन, आशीष गुलायत, धनंजय पार्लेकर, सीमांत खरे आदि ने भी भूमिका निभाई है। फिल्म की शूटिग महाराष्ट्र के वर्धा, सेवाग्राम, पवनार आदि स्थानों पर हुई। फिल्म को दिसंबर में होने वाले नवादा इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल सीजन टू और विद्या इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में चयनित किया गया है। मर्डर मिस्ट्री पर आधारित है फिल्म:
फिल्म के अभिनेता पुष्पेंद्र ने बताया कि करीब एक घंटे की यह फीचर फिल्म मर्डर मिस्ट्री पर आधारित है। दो युवा एक फिल्म बनाने के लिए कबाड़ से कैमरा खरीदते हैं। लेकिन इस कैमरे में एक युवक की हत्या से संबंधित फोटो, वीडियो मिलते हैं, जिसमें रोमांचक तरीके से फिल्म आगे बढ़ती है। उन्होंने यह भी बताया कि एक अन्य फीचर फिल्म के लिए जनवरी से शूटिग करने जा रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।