Move to Jagran APP

पौधे लगाएं, वृक्ष बचाएं : पौधे रोपकर सबने किया धरती का श्रंगार

धरती हरी-भरी रहे यह संदेश देते हुए स्कूलों व सार्वजनिक स्थानों पर पौधरोपण करने के अभियान तेज गति ले रहा है। विद्यालयों में अभियान चला कर विद्यार्थियों को प्रकृति संरक्षण का संकल्प कराया गया है।

By JagranEdited By: Published: Thu, 26 Jul 2018 12:19 AM (IST)Updated: Thu, 26 Jul 2018 12:25 AM (IST)
पौधे लगाएं, वृक्ष बचाएं : पौधे रोपकर सबने किया धरती का श्रंगार
पौधे लगाएं, वृक्ष बचाएं : पौधे रोपकर सबने किया धरती का श्रंगार

जागरण संवाददाता, एटा : धरती हरी-भरी रहे यह संदेश देते हुए स्कूलों व सार्वजनिक स्थानों पर तमाम लोगों ने पौधे रोपे। उनके बड़े होने तक संरक्षण करने का संकल्प लिया। इन लोगों ने संदेश दिया कि पर्यावरण बचाने के लिए सभी को एक साथ आगे आना चाहिए, क्योंकि धरती का श्रंगार हरियाली से ही होता है।

loksabha election banner

जागरण द्वारा चलाए जा रहे पौधे लगाएं वृक्ष बचाएं अभियान के अंतर्गत शहर के विश्व भारती पब्लिक जूनियर हाईस्कूल किदवई नगर में प्रबंधक डा. विकास सक्सेना व सपा जिलाध्यक्ष अशरफ हुसैन ने स्कूली बच्चों के साथ पौधे रोपे। बच्चों को वृक्षों का महत्व बताया गया। पौधे रोपने वालों में प्रधानाचार्या हेमलता वाष्र्णेय, डायरेक्टर डा. रश्मि सक्सेना, लवलेश सक्सेना, सुयश जैन, कौशिकी दुबे, पूजा, मानसी, शिवांगी आदि मौजूद थे। आर्ष गुरुकुल में रामबाल भारती स्कूल के छात्र-छात्राओं और स्टाफ ने पौधे रोपित किए। स्कूली बच्चों को पर्यावरण संरक्षण की जानकारी दी गई। इस अवसर पर समाजसेवी मेधाव्रत शास्त्री भी मौजूद रहे।

निधौली कलां के बड़ागांव के पूर्व माध्यमिक विद्यालय में डायट प्राचार्य मनोज कुमार गिरि, एबीएसए एसपी ¨सह, मुनीश यादव आदि ने पौधे रोपे तथा स्कूली बच्चों को वृक्षों से होने वाले लाभ के बारे में जानकारी दी। पूर्व माध्यमिक विद्यालय ककरावली में भी पौधे रोपे गए। इस अवसर पर खंड शिक्षाधिकारी नीरजा चतुर्वेदी, न्याय पंचायत समन्वयक शैलेष शर्मा, चंद्रपाल ¨सह, संजीव पांडेय, अनुराधा यादव, सुधांशू कुमार, गरिमा दुबे आदि ने पौधारोपण कर धरती को हरा-भरा रखने का संदेश दिया।

मिरहची कस्बा के राष्ट्रीय इंटर कालेज प्रांगण में प्रधानाचार्य रामवीर ¨सह यादव ने शिक्षकों व छात्र-छात्राओंके साथ दर्जनभर पौधे लगाए। इसीक्रम में पूर्व जिला पंचायत सदस्य ग्रीश यादव ने कृष्णा बालिका इंटर कालेज में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ, ग्राम प्रधान जिन्हैरा लक्ष्मी देवी उपाध्याय ने अपने पति समाजसेवी सर्वेश कुमार उपाध्याय के साथ पौधे रोपे। स्वामी विवेकानंद इंटर कालेज में प्रबंधक राजेंद्र ¨सह हल्दिया ने स्कूली बच्चों के साथ पौधरोपण कर उनके संरक्षण की शपथ ली। इस दौरान समाजसेवी कमलेश यादव, युवा भाजपा नेता जितेंद्र पाल ¨सह, बंटी राजपूत, पूर्व ब्लाक प्रमुख पति मुकेश कुमार, विजय शास्त्री, पूर्व जिला पंचायत सदस्य ग्रीश यादव, वेदराम वेद एडवोकेट, अजीत यादव, किशू, चंन्द्रशेखर, करू यादव, लालू यादव, विकेश यादव, विमल यादव, गुड्डी देवी, मोहनलाल सागर, सुभाष चाहर, सुनील कुमार, भूपेंद्र कुमार, विश्राम ¨सह यादव आदि ने भाग लिया।

मारहरा कस्बा के रानी अवंती बाई इंटर कालेज में बुधवार को शिक्षकों ने अशोक और पाम के दर्जनों पौधे रोपित किए। कस्बा के प्रबुद्धजन जागरण अभियान से प्रेरित होकर नगर पालिका पहुंचे। यहां चेयरमैन परवेज जुबैरी और ईओ अमिता वरुण के नेतृत्व में भूदेव ¨सह लोधी, डा. प्रेमपाल ¨सह, डा. प्रद्युम्नेश शास्त्री, गोल्डी गुप्ता, अशोक सक्सेना, सुमित राजपूत, मु. आमिल, लक्ष्मीनरायन, मनोहरलाल, मेवाराम, चंद्रपाल ¨सह, फईमुद्दीन आदि ने पौधारोपण किया।

पब्लिक बोली

जब तक सब लोग इच्छा शक्ति के साथ पौधे रोपित नहीं करेंगे, तब तक पर्यावरण संरक्षण की गारंटी नहीं ली जा सकती।

- जितेन्द्र पाल राजपूत बंटी

सबको एक साथ आगे आना चाहिए, इतना ही नहीं पौधे रोपने के बाद उनके संरक्षण का संकल्प भी लेना जरूरी है।

- अमरपाल ¨सह राजपूत

सामाजिक संस्थाओं को पौधारोपण अभियान में बढ़-चढ़कर भागेदारी निभानी चाहिए, ताकि धरती हरी-भरी रह सके।

- राजीव श्रीवास्तव

वृक्ष धरा का आभूषण होते हैं और प्रकृति धरती का श्रंगार करती है, इसलिए पौधारोपण जरूरी है।

- कमलेश यादव

जागरण द्वारा चलाया जा रहा पौधे लगाएं, वृक्ष बचाएं अभियान सराहनीय है, ऐसे अभियान जरूर चलने चाहिए।

- मुकेश कुमार वर्मा

पौधे रोपने से ज्यादा जरूरी है कि उनका संरक्षण हर कीमत पर किया जाए, ताकि आगे चलकर वे वृक्ष बन सकें।

- विजय कुमार शास्त्री


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.