Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रातभर पहरा और एक आवाज पर दौड़ रहे ग्रामीण... एटा जिले में उड़ते ड्रोन की दहशत, पुलिस ने जारी की चेतावनी

    एटा जिले के कई गांवों में रात को उड़ते ड्रोन से दहशत का माहौल है। अलीगंज और सकीट सहित कई इलाकों में ड्रोन देखे गए जिससे ग्रामीण रात भर लाठियां लेकर पहरा दे रहे हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है और बिना अनुमति ड्रोन उड़ाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है।

    By pravesh dixit Edited By: Abhishek Saxena Updated: Tue, 19 Aug 2025 11:51 AM (IST)
    Hero Image
    प्रस्तुतीकरण के लिए सांकेतिक तस्वीर का प्रयोग किया गया है।

    जागरण संवाददाता, एटा। गांवों में रात के समय उड़ते ड्रोन दहशत फैला रहे हैं। लोग रात के समय उड़ने वाले ड्रोन की वीडियो इंटरनेट मीडिया पर पोस्ट कर रहे हैं। गांव के लोग लाठियां लेकर रातभर पहरा दे रहे हैं और अपने पशुओं की निगरानी कर रहे हैं। अलीगंज, सकीट सहित अन्य क्षेत्रों में ड्रोन देखे गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक सप्ताह से ग्रामीण क्षेत्रों में रात के समय ड्रोन दिखाई देते हैं। लोग वीडियो शूट कर रहे हैं। इस दौरान शोर-शराबा मचता है और गांव के लोग ड्रोन की ओर दौड़ते भी हैं, लेकिन फिर अचानक यह ड्रोन गायब हो जाते हैं। गांव वाले कह रहे हैं कि कहीं पशु चोर तो उनकी निगरानी नहीं कर रहे।

    चोर समझकर पिटाई के मामले बढ़े

    चोर समझकर पिटाई के मामले बढ़ रहे हैं। थाना सकरौली क्षेत्र के गांव हंसपुर में ग्रामीणों ने शनिवार रात पांच लोगों को गांव वालों ने पशु चोर समझकर पकड़ लिया था, उनकी पिटाई की गई। पकड़े गए लोग खुद को निर्दोष बताते रहे, मगर ग्रामीणों ने एक नहीं सुनी। मामला जब पुलिस तक पहुंचा तो जांच की गई। जांच के दौरान पता चला कि पकड़े गए लोग मछुआरे हैं।

    ऐसा ही मामला नयागांव क्षेत्र में हुआ, जहां दो लोग कहीं जा रहे थे, ग्रामीणों ने उन्हें पकड़ लिया और पशु चोर बताया, उनकी पिटाई कर दी। बाद में मौके पर पहुंची डायल 112 पर भी हमला कर दिया। इससे पहले भी कुछ घटनाएं हो चुकी हैं।

    अमरौली सहित कई गांवों में टोली बनाकर गश्त

    अलीगंज। ग्राम अमरोली सहित कई गांवों में लोगों ने टोली बनाकर रात में गलियों और खेतों में गश्त शुरू कर दी है। पिकअप गाड़ियों पर विशेष नजर रखी जा रही है। गांव की गलियों में पुरुष पहरा देते हैं तो छतों पर महिलाएं जागकर निगरानी करती हैं। ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस गश्त हर जगह संभव नहीं है, इसलिए वे स्वयं सुरक्षा का जिम्मा उठा रहे हैं। उनका मानना है कि जब पुलिस का सायरन सुनाई देता है तो हिम्मत बढ़ती है। अलीगंज सीओ नीतीश गर्ग का कहना है कि पुलिस लगातार गश्त कर रही है और सूचना मिलते ही पीआरवी मौके पर भेजी जाती है।

    मुहल्ला काजी में दिखा उड़ता ड्रोन

    सकीट कस्बा के मुहल्ला काजी में बड़ी संख्या में लोग बाहर निकल आए और ड्रोन को देख चर्चा करते रहे। कोई इसे खतरे की घंटी बता रहा था तो कोई इसे गिराने की बात कहता दिखा। ड्रोन देर तक नगर क्षेत्र के ऊपर उड़ते रहे जिससे दहशत का माहौल बना रहा।

    इस संबंध में थाना प्रभारी शम्भूनाथ सिंह ने बताया कि लोगों से उड़ते ड्रोन की सूचना मिल रही है लेकिन अब तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि मामला क्या है और ड्रोन किस उद्देश्य से उड़ाए गए। उन्होंने कहा कि इस पूरे प्रकरण की जांच की जा रही है और जल्द ही स्थिति स्पष्ट हो जाएगी।

    पुलिस ने दी चेतावनी

    अपर पुलिस अधीक्षक राजकुमार सिंह ने बताया कि बिना अनुमति ड्रोन उड़ाने पर सरकार ने पाबंदी लगा रखी है। जो भी बिना इजाजत के ड्रोन उड़ाएगा और वह पकड़ा गया तो उस पर एनएसए और गैंगस्टर की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि लोग अफवाहों पर ध्यान न दें, रात के समय पुलिस ग्रामीण क्षेत्रों में निरंतर गश्त कर रही है। गांव वालों को अगर ऐसा लगता है कि कहीं चोर हैं तो तत्काल सूचना पुलिस को दें।