Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अचानक निरीक्षण करने पहुंचे DRM, तिरंगे की ऐसी हालत देख फूटा गुस्सा; बोले- नहीं किया जाएगा बर्दाश्त

    By Jagran NewsEdited By: Aysha Sheikh
    Updated: Fri, 16 May 2025 08:25 PM (IST)

    प्रयागराज मंडल के डीआरएम रजनीश अग्रवाल ने एटा रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। स्टेशन पर तिरंगे को गंदा देखकर उन्होंने नाराजगी व्यक्त की और अधिकारियों को गरिमा बनाए रखने के निर्देश दिए। उन्होंने 25 करोड़ रुपये के निर्माण कार्यों की धीमी गति पर भी चिंता जताई और समय पर पूरा करने को कहा। डीआरएम ने सफाई और यात्री सुविधाओं पर ध्यान देने के निर्देश दिए।

    Hero Image
    डीआरएम ने रेलवे स्टेशन का किया निरीक्षण, तिरंगे को गंदा देख जताई नाराजगी

    जागरण संवाददाता, एटा। रेलवे स्टेशन एटा का शुक्रवार को प्रयागराज मंडल के डीआरएम रजनीश अग्रवाल ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान स्टेशन परिसर में लगे राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे को गंदा देखकर गहरी नाराजगी जाहिर की और संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि तिरंगे को पूरी मर्यादा और गरिमा के साथ प्रदर्शित किया जाए। उन्होंने कहा कि तिरंगा देश की शान है, उसकी अनदेखी कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    निरीक्षण के दौरान डीआरएम ने स्टेशन पर चल रहे निर्माण कार्यों की प्रगति का भी जायजा लिया। उन्होंने पाया कि लगभग 25 करोड़ रुपये की लागत से चल रहे विभिन्न निर्माण कार्य, जिनमें स्टेशन भवन का नवीनीकरण, प्लेटफार्म, वाटर वेंडिंग मशीन, सड़कें, पार्क और यात्री सुविधाएं शामिल हैं, उनकी गति अपेक्षाकृत धीमी है।

    इस पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए कार्यदायी संस्था कार्तिक कंस्ट्रेक्शन के जिम्मेदारों को चेतावनी देकर सख्त निर्देश दिए कि सभी निर्माण कार्य समयबद्ध तरीके से पूर्ण किए जाएं। उन्होंने स्टेशन परिसर की सफाई व्यवस्था, टिकट काउंटर, प्रतीक्षालय, शौचालय और पेयजल की व्यवस्था का भी निरीक्षण किया।

    साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने को कहा

    डीआरएम ने अधिकारियों को साफ-सफाई और यात्रियों की मूलभूत सुविधाओं पर विशेष ध्यान देने को कहा। उन्होंने कहा कि यात्रियों को बेहतर सुविधा और स्वच्छ वातावरण मिलना रेलवे की प्राथमिकता है। उन्होंने पार्क की तारीफ की लेकिन यह निर्देश भी दिए कि पार्क का मुख्य गेट स्टेशन की ओर किया जाए ताकि यात्रियों को सीधे पहुंचने में सुविधा हो।

    उन्होंने कहा कि स्टेशन आने-जाने वाले यात्रियों को हर स्तर पर सुविधा मिलनी चाहिए और सौंदर्यीकरण का भी ध्यान रखा जाना चाहिए। डीआरएम के साथ निरीक्षण में रेलवे के अन्य वरिष्ठ अधिकारी, स्टेशन अधीक्षक और निर्माण एजेंसियों के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे। डीआरएम ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि तय समयसीमा में निर्माण कार्य पूरे करते हुए स्टेशन को एक आदर्श रेलवे स्टेशन के रूप में विकसित किया जाए।