Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Indian Postal Department की ओर से पेंशनर्स के लिए नई सुविधा, घर बैठे बनेगा डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र

    Updated: Thu, 07 Nov 2024 07:46 PM (IST)

    Indian Postal Department भारतीय डाक विभाग ने पेंशनभोगियों के लिए एक नई सुविधा शुरू की है जिसके तहत अब वे घर बैठे ही अपना डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र बना सकते हैं। यह सेवा इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक पेंशन और पेंशनभोगी कल्याण विभाग और राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र के सहयोग से संचालित की जा रही है। पेंशनभोगियों को केवल आधार संख्या और पेंशन का विवरण देना होगा।

    Hero Image
    Indian Postal Department: एक जनवरी 2025 के आधार पर यह पुनरीक्षण कार्यक्रम चल रहा है। प्रतीकात्‍मक

    जागरण संवाददाता, एटा। Indian Postal Department: भारतीय डाक विभाग की ओर से पेंशन भोगियों की सुविधा के लिए एक नई डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र सेवा शुरू की है। यह सेवा इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक पेंशन और पेंशनभोगी कल्याण विभाग और राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र के सहयोग से संचालित की जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नजदीकी डाकघर से कर सकते हैं संपर्क

    इसके माध्यम से केंद्रीय, राज्य और कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के सभी पेंशन भोगियों को अब जीवन प्रमाण पत्र प्राप्त करने के बाद कार्यालयों में जाने की आवश्यकता नहीं होगी।  इस सेवा लाभ लेने वाले पेंशनभोगी नजदीकी डाकघर से संपर्क कर सकते हैं या अपने क्षेत्र के डाकिया या ग्रामीण डाक सेवक से जानकारी कर सकते हैं।

    यह भी पढ़ें- Uttarakhand Tourism: उत्‍तराखंड आने वाले पर्यटकों के लिए नया ठिकाना, गढ़वाल के 52 गढ़ों से परिचित होंगे सैलानी

    पेंशनभोगियों के लिए सरल और सुविधाजनक है यह सेवा

    डाकिया पेंशनभोगी के दिए गए पते पर जाकर आधार आधारित बायोमेट्रिक प्रणाली के माध्यम से डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र जारी करेंगे। यह सेवा पेंशनभोगियों के लिए सरल और सुविधाजनक है और उनके लिए विशेष रूप से लाभकारी है जो वृद्ध हैं या जिन्हें कार्यालय तक जाना मुश्किल होता है।

    पंजीकृत मोबाइल नंबर पर प्राप्त होगा पुष्टिकरण संदेश

    इस सेवा का लाभ लेने के लिए पेंशनभोगियों को केवल आधार संख्या और पेंशन का विवरण देना होगा। सेवा का शुल्क मात्र 70 रुपये है। प्रमाण पत्र बनने के बाद पेंशनभोगी को उनके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एक पुष्टिकरण संदेश प्राप्त होगा।

    डाक अधीक्षक एनके दुबे ने बताया कि विभाग की ओर से पेंशन भोगियों के लिए एक नई पहल की गई है। यह बेहद महत्वपूर्ण साबित होगा। इसका लाभ लेने के लिए लोगों को आगे आना होगा। यह एक अच्छी सेवा है जिसे डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र का नाम दिया गया है।

    मतदाता सूची पुनरीक्षण को चलेगा विशेष अभियान

    एटा: जनपद में निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा क्षेत्रों में मतदाता सूची के लिए विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम चलाया जा रहा है। मतदाता सूचियों के पुनरीक्षण के लिए प्रशिक्षण दिए जाने के बाद अब विशेष अभियान की तिथियां निर्धारित की गई है। मतदाता संबंधित दिवस पर अपने-अपने बूथ पर पहुंचकर मतदाता सूची का अवलोकन कर एक ही स्थान पर सुविधाओं का लाभ पा सकेंगे।

    यह भी पढ़ें- देश में पहली बार साल की नर्सरी तैयार, Delhi-Dehradun Expressway के लिए काटे गए 11 हजार पेड़ों की कमी होगी पूरी

    संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान के तहत नौ तथा 10 नवंबर, 23 और 24 नवंबर को विशेष अभियान तिथियां घोषित की गई हैं। इसमें बीएलओ बूथ पर मौजूद रहेंगे। उम्र निर्धारण के लिए एक जनवरी 2025 के आधार पर यह पुनरीक्षण कार्यक्रम चल रहा है।

    निर्धारित आयु पूर्ण करने वाले युवा मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज करा सकते हैं। सहायक निर्वाचन अधिकारी तथा अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व लालता प्रसाद शाक्य ने बताया कि पुनरीक्षण कार्यक्रम छह जनवरी तक चलेगा। इस दौरान निर्वाचन क्षेत्रों में मतदाताओं के दावे और आपत्तियां 28 नवंबर तक ली जाएंगी।

    28 नवंबर से 24 दिसंबर तक इनका निस्तारण किया जाएगा। छह जनवरी को सूचियों का अंतिम प्रकाशन कराया जाएगा। उन्होंने बताया है कि निर्वाचन आयोग द्वारा विशेष पुनरीक्षण अभियान के अंतर्गत पर्यवेक्षक के रूप में आयोग स्तर से अधिकारी की तैनाती की है, जो पुनरीक्षण अभियान का निरीक्षण करेंगे।