Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किशोरी की खुदकुशी के मामले में डीएम आवास पर प्रदर्शन

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 09 Nov 2020 04:08 AM (IST)

    एटा, जागरण संवाददाता: जिला अस्पताल की मेटरनिटी विग से कूदकर खुदकुशी करने वाली कक्षा 8 की छात्रा के

    किशोरी की खुदकुशी के मामले में डीएम आवास पर प्रदर्शन

    एटा, जागरण संवाददाता: जिला अस्पताल की मेटरनिटी विग से कूदकर खुदकुशी करने वाली कक्षा 8 की छात्रा के मामले में परिवार अब हत्या का आरोप लगा रहा है। परिवार के सदस्यों को साथ लेकर राष्ट्रीय सवर्ण परिषद ने डीएम आवास पर प्रदर्शन किया। इस दौरान मौके पर पहुंचे पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने का भरोसा दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    26 अक्टूबर को छात्रा ने मेटरनिटी विग से कूदकर जान दे दी थी। इस मामले में परिवार ने शांतीनगर निवासी एमआर गौरव सिकरवार पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया था। पुलिस ने आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का मामला दर्ज कराया था। गौरव जेल में है। अब परिवार के लोग आरोप लगा रहे हैं कि गौरव के पक्ष के लोग धमका रहे हैं और उनकी बेटी के साथ दुष्कर्म हुआ था तथा हत्या की गई। लिहाजा विवेचना में यह धाराएं भी शामिल की जाएं। रविवार को राष्ट्रीय सवर्ण परिषद के प्रचारक पंकज धवरैय्या पहुंचे और पीड़ित परिवार से मिले। इसके बाद सवर्ण समाज के लोग जिलाधिकारी आवास पर पहुंच गए और वहीं धरना देकर बैठ गए। पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों को इस मामले की भनक लगी तो एडीएम प्रशासन विवेक मिश्रा, अपर पुलिस अधीक्षक ओपी सिंह मौके पर पहुंच गए और उन्होंने परिवार को भरोसा दिया कि न्याय किया जाएगा, तब प्रदर्शनकारी वहां से हटे। प्रदर्शनकारियों ने 30 लाख रुपये का मुआवजा और परिवार को सुरक्षा देने की मांग रखी, जिस पर अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि हालातों की समीक्षा कर सुरक्षा दी जाएगी। शासन से भी दिशानिर्देश लिये जाएंगे।