Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    निपटा लें काम, चार दिन बंद रहेंगी बैंक

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 12 Mar 2021 06:49 AM (IST)

    शनिवार तथा रविवार को अवकाश फिर दो दिन की हड़ताल उपभोक्ताओं को सहालगी सीजन में बढ़ेगी समस्या

    Hero Image
    निपटा लें काम, चार दिन बंद रहेंगी बैंक

    जासं, एटा: यदि घर में विवाह समारोह है या फिर बैंक से धन निकासी सहित अन्य कोई कार्य हो तो शुक्रवार को ही निपटा लें अन्यथा लगातार चार दिन तक बैंक बंद रहने से मुश्किलें बढ़ सकती हैं। कारण है कि शुक्रवार को बैंक खुलने के बाद चार दिन बैंक बंद रहेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यहां बता दें कि दूसरे शनिवार तथा रविवार को बैंक अवकाश है। वहीं सोमवार तथा मंगलवार को बैंक यूनियनों की दो दिवसीय हड़ताल के चलते बैंक बंद रहेगी। बैंककर्मी इस दौरान आंदोलन पर रहने के कारण बैंकिग कार्य नहीं करेंगे। उधर, सोमवार को ही फुलेरा दूज होने के कारण अधिकांश विवाह समारोह भी हैं। ऐसे में धन निकासी सहित अन्य बैंकिग कार्य शुक्रवार को ही निपटा लेना बेहतर होगा। हालांकि एटीएम सेवा एक-दो दिन की बंदी में राहत दे सकती है, लेकिन लगातार चार दिन बैंक कार्य ठप रहने से मुश्किलें बढ़ सकती हैं। बैंकों की छुट्टियों तथा हड़ताल से व्यापार तथा लेनदेन पर असर दिखेगा। शुक्रवार को इसी कारण बैंकों पर भीड़ भी लगना तय है। इतना जरूर है कि प्राइवेट बैंको के हड़ताल में शामिल न रहने से वहां के खातेदारों को सहूलियत रहे। हड़ताल को बैंक यूनियनों ने कसी कमर: यूनाइटेड फोरम आफ बैंक यूनियंस तथा यूनाइटेड फोरम आफ आरआरबी यूनियन के आह्वान पर 15 तथा 16 मार्च को बैंकों की राष्ट्रव्यापी हड़ताल रहेगी। हड़ताल की सफलता के लिए स्थानीय बैंक संगठनों ने बैठक कर रणनीति बनाई।

    बैंक यूनियनों के पदाधिकारियों ने बताया कि काफी लंबे समय से पांच सूत्रीय मांगों को लेकर सरकार से वार्ता चली है। मांगें पूरी न होने की स्थिति में दो दिन की हड़ताल रहेगी। बिना छुट्टी लिए बैंक कर्मी अपनी मांगे उठाएंगे। मुख्यालय स्थित केनरा बैंक क्षेत्रीय कार्यालय पर प्रदर्शन भी होगा। बैठक में आर्यावर्त बैंक यूनियन के उमेश यादव, सुरेंद्र कुमार, आरके गुप्ता, राजन सिंह, किशन यादव, प्रदीप यादव, राघवेंद्र सिंह, राहुल जौहरी, मानव मित्र, आरपी सिंह आदि मौजूद थे।