कोरोना संक्रमित युवक की सैफई में मौत
कोरोना संक्रमित युवक की सैफई में मौत हो गई। जलने के कारण इस यु

एटा, जागरण संवाददाता: कोरोना संक्रमित युवक की सैफई में मौत हो गई। जलने के कारण इस युवक को सैफई भेजा गया था। वहीं कोरोना की पुष्टि हुई और मौत हो गई।
शहर के ठंडी सड़क स्थित जैन गली निवासी 30 वर्षीय युवक ने 8 नवंबर को अपने शरीर पर पेट्रोल डालकर आग लगा ली थी। इसके बाद वह हजारा नहर में कूद गया। बताया गया है कि दुर्घटना के बाद उसके पैर में इन्फेक्शन हो गया और काफी खर्च के बाद वह सही नहीं हो पा रहा था। अवसाद में आकर उसने खुदकुशी का प्रयास किया। हजारा नहर पर तैराक भाई रवेंद्र और जुगेंद्र ने युवक को पानी से निकाला। जिसके बाद उसे जिला अस्पताल पहुंचाया गया। वह 80 फीसद से अधिक जली हुई हालत में था। गंभीर हालत देखते हुए उसे सैफाई मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया। वहां चिकित्सकों ने इलाज शुरू करने के साथ ही उसका कोरोना टेस्ट भी कराया। जिसमें वह संक्रमित पाया गया। लेकिन शुक्रवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
दो दिन में 19 हुए कोरोना संक्रमित
-------
दो दिन के अंतराल में 19 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इनमें अस्थायी जेल में निरुद्ध 45, 40, 52 और 25 वर्षीय बंदी भी शामिल हैं। इनके अलावा शहर के संजय नगर निवासी 35 वर्षीय युवती और 40 वर्षीय युवक, नई बस्ती निवासी 22 वर्षीय युवती, इंद्रपुरी निवासी 48 वर्षीय महिला, श्रंगार नगर निवासी 90 वर्षीय वृद्ध, 50 वर्षीय महिला, सीएमओ कार्यालय में कार्यरत 23 वर्षीय युवक, एक आटोमोबाइल पर कार्यरत 21 वर्षीय युवक, नगरिया मोड़ निवासी 52 वर्षीय व्यक्ति, मरथरा निवासी 57 वर्षीय व्यक्ति, जलेसर थाना में तैनात 59 वर्षीय पुलिसकर्मी, जलेसर ब्लाक परिसर निवासी 42 वर्षीय युवक, सकीट के कवार निवासी 28 वर्षीय युवक, निधौली कलां क्षेत्र के अंतर्गत गगनपुर निवासी 45 वर्षीय महिला, शीतलपुर ब्लाक क्षेत्र के गांव असरौली निवासी 24 वर्षीय युवती संक्रमित पाई गई है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।