सोना-चांदी सस्ता, महिलाएं भी खुश
आम बजट में सोना-चांदी सस्ता किया गया है। इस वजह से महिलाएं भी खुश नज

जागरण संवाददाता, एटा : आम बजट में सोना-चांदी सस्ता किया गया है। इस वजह से महिलाएं भी खुश नजर आ रही हैं। उनका कहना है कि अब तक गहने बनवाने के लिए कई बार सोचना पड़ रहा था। सरकार ने कीमतें घटाकर महिलाओं का हित बरकरार रखा है। उन्होंने यह भी कहा कि आम बजट के प्रावधानों से उनकी रसोई पर कोई विपरीत असर नहीं पड़ेगा। महिलाएं बोलीं
-----------
सोने और चांदी की कीमतें बढ़ती ही जा रही थीं। कई बार सोचना पड़ रहा था कि गहने कैसे बनवाएं, लेकिन आम बजट से अब राहत की उम्मीद जगी है।
- रिचा यादव आम बजट में सिर्फ विदेशी रत्न महंगे किए गए हैं, लेकिन हम हिदुस्तानी महिलाएं अपने देश में बने गहने ही पसंद करती हैं। अच्छी बात यह है कि सोना-चांदी सस्ता हुआ है।
- अवनिका सिंह इस बजट में कोई भी ऐसा प्रावधान नहीं जो हमारी रसोई का बजट बिगाड़े। प्रधानमंत्री एवं वित्तमंत्री ने महिलाओं के चौका-चूल्हे का भरपूर ख्याल रखा है।
- मंजू राठौर विदेशों से आने वाली सौंदर्य की चीजें भले ही महंगी हों, लेकिन हम स्वदेशी उत्पाद खरीदेंगे। अच्छी बात यह है कि वे हमें विदेशी माल से सस्ते मिलेंगे।
- शिप्रा जौहरी गेहूं और धान उत्पादक किसानों को मिलेगा लाभ : बजट में गेहूं और धान किसानों के लिए सरकार ने खास प्रावधान किए हैं, इसके लिए भारी-भरकम धनराशि का बजट में समावेश किया है। किसानों की इस पर सधी हुई प्रतिक्रियाएं सामने आई हैं। बोले किसान
----------
सरकार ने लघु सिचाई के लिए नए प्रावधान बजट में प्रस्तुत किए हैं। अगर ये योजनाएं ठीक तरह से संचालित हुईं तो ही किसानों को लाभ मिलेगा।
- रामबाबू, रुद्रपुर सरकार ने गेहूं किसानों के लिए 75100 और धान किसानों के लिए 172000 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है। अब देखना यह है कि इसका कितना लाभ मिल पाता है।
- संटू, मंडनपुर सरकार को आम किसानों को राहत देने के लिए कर्ज माफी जैसी योजनाओं को और विस्तार देना चाहिए था, लेकिन बजट में इसका उल्लेख नहीं दिखाई दिया।
- प्रदीप जादौन, मंडनपुर अच्छी बात है कि सरकार ने पांच बड़े कृषि घर बनाने की बात कही है, लेकिन इनसे किसानों को सीधा जोड़ा जाना चाहिए ताकि बिचौलिए हावी न हों।
- राकेश सिंह, पुन्हैरा
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।