Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Etah Crime News: फायरिंग की आवाजें और चोरों की अफवाह से मची अफरातफरी... पुलिस ने संभाली स्थिति

    एटा के जैथरा में चोरों की अफवाह से नेहरू नगर में दहशत फैल गई। रात में फायरिंग की आवाजें और चोर-चोर के शोर से लोग लाठी-डंडे लेकर घरों से बाहर निकल आए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला और लोगों को शांत किया। थाना अध्यक्ष ने लोगों से सतर्क रहने और संदिग्ध गतिविधि दिखने पर तुरंत पुलिस को सूचित करने की अपील की।

    By Anil Kumar Edited By: Abhishek Saxena Updated: Sat, 23 Aug 2025 11:47 AM (IST)
    Hero Image
    Etah News: चोरों की अफवाह पर पहुंचे जैथरा थानाध्यक्ष रीतेश ठाकुर लोगों को समझाते हुए- जागरण

    संवाद सहयोगी जागरण, जैथरा/एटा। Etah Crime News: नगर के मोहल्ला नेहरू नगर में गुरुवार की रात चोरों की अफवाह ने हड़कंप मचा दिया। अचानक फायरिंग जैसी आवाजें सुनाई दीं और कुछ लोगों ने चोर-चोर की आवाज लगाई तो देखते ही देखते पूरे मोहल्ले में अफरा-तफरी मच गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मामला रात करीब नौ बजे का हैं, तमाम लोग लाठी-डंडे और टार्च लेकर घरों से बाहर निकल आए। कुछ ही देर में खबर पूरे नगर में फैल गई और बड़ी संख्या में लोग नेहरू नगर पहुंच गए। लेकिन जब मौके पर लोगों से पूछा गया तो कोई भी यह नहीं बता सका कि आखिर चोर किसने देखे।

    पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे थाना अध्यक्ष

    सूचना मिलते ही थाना अध्यक्ष रितेश ठाकुर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने स्थानीय लोगों को समझाया कि किसी भी अनजान व्यक्ति को चोर समझकर मारपीट करना गलत है। यदि कहीं संदिग्ध गतिविधि दिखे तो तुरंत पुलिस को सूचना दें। थाना अध्यक्ष ने बताया कि पुलिस लगातार रात में गश्त करती है और नगर की सुरक्षा को लेकर सतर्क है।