Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भाजपा की जनविश्वास यात्रा आज आएगी, सभा कल

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 24 Dec 2021 06:37 PM (IST)

    रविवार को अमित शाह की कासगंज जनसभा में शामिल होगी यात्रा रात्रि विश्राम के बाद एटा क्लब में होगी सभा

    Hero Image
    भाजपा की जनविश्वास यात्रा आज आएगी, सभा कल

    जासं, एटा: भाजपा की जनविश्वास यात्रा शनिवार को आएगी। यात्रा का पहला पड़ाव अलीगंज विधानसभा क्षेत्र के गांव वरना में होगा। स्वागत की तैयारी की गई हैं। यह यात्रा मैनपुरी जनपद के कुरावली से होती हुई एटा पहुंचेगी। यात्रा में केंद्रीय मंत्री बीएल वर्मा, बदायूं की सांसद संघमित्रा मौर्या, सांसद राजवीर सिंह सहित तमाम नेता शामिल रहेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यात्रा 12 बजे अलीगंज विधानसभा के जैथरा स्थित गांधी इंटर कालेज पहुंचेगी। यहां सभा आयोजित की जाएगी। जैथरा से चलकर यात्रा मारहरा विधानसभा में शामिल होगी, जहां नगरिया मोड़ पर स्वागत की तैयारी है। इसक बाद निधौली कलां कस्बा और जलेसर में यह यात्रा दाखिल होगी। जलेसर से पुन्हैरा, अवागढ़, वसुंधरा होते हुए रात को एटा पहुंचेगी, जहां रात्रि विश्राम होगा। इसके लिए पार्टी ने कई होटलों में कमरे बुक कराए हैं, जहां नेता ठहरेंगे। ब्रज क्षेत्र के सह मीडिया प्रभारी विक्रांत माधौरिया ने बताया कि 26 दिसंबर को सुबह 10.30 बजे एटा क्लब में सभा होगी। इसके बाद यात्रा कासगंज के बारह पत्थर मैदान पर पहुंचेगी, जहां केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह जनसभा को संबोधित करेंगे। रात्रि विश्राम भी कासगंज में होगा। एटा शहर में यात्रा के भ्रमण का कार्यक्रम नहीं रखा गया है। रात्रि विश्राम के बाद सिर्फ 26 को सभा ही होगी, इसके अलावा अन्य कोई कार्यक्रम नहीं है। रविवार को यह यात्रा मिरहची पहुंचेगी। उसके बाद कासगंज जाएगी। इधर, यात्रा की तैयारियों के लिए कार्यकर्ता पूरे जोर-शोर से जुटे रहे। जिला यात्रा प्रमुख गजेंद्र चौहान बबलू ने बताया कि यात्रा के दौरान जिन स्थानों पर सभा आयोजित की गई हैं, वहां आम जनता को बुलाया गया है।