रहिए तैयार, जीटी रोड पर और मुश्किल भरा होगा सफर
पटरी वाले दुकानदारों को होगी सबसे ज्यादा कठिनाई पूरे जीटी रोड किनारे बिछाई जानी है सीवर लाइन ...और पढ़ें

जासं, एटा: जीटी रोड पर अलीगंज चुंगी की ओर से शुरू हुआ सीवर खोदाई का काम अब शहर के अंदर भी शुरू हो चुका है। अब तक तो गनीमत इसलिए थी कि सिर्फ तहसील तक ही काम हुआ है, लेकिन जैसे-जैसे यह काम शहर के अंदर की ओर बढ़ेगा वैसे ही लोगों की मुश्किलें बढ़ जाएंगी। इसलिए परिस्थितियों से निपटने के लिए तैयारी की जरूरत है। सबसे ज्यादा मुश्किल पटरी बाले दुकानदारों को होगी।
सीवर की खोदाई का काम तेजी से चल रहा है। अलीगंज चुंगी से कैलाश गंज मोड़ तक खोदाई हो चुकी है। क्षतिग्रस्त हुई सड़क नहीं बन पाई है क्योंकि अभी आगे भी काम होना है। कैलाश गंज मोड़ से हाथी गेट तक खोदाई का काम शुरू होने वाला है। इसके बाद कोतवाली, घंटाघर, बाबूगंज, ठंडी सड़क तिराहा, इलाहाबाद बैंक, रोडवेज बस स्टैंड, एटा क्लब, जिला पंचायत आदि स्थानों पर खोदाई होनी है। जब हाथी गेट पर खोदाई होगी तो मुश्किलें अधिक बढे़गी क्योंकि इस चौराहा पर ट्रैफिक अधिक रहता है। शिकोहाबाद रोड से ट्रैफिक इसी रोड पर आता है। खोदाई के दौरान जीटी रोड की एक तरफ से ही ट्रैफिक निकलेगा और दूसरी तरफ का ट्रैफिक भी इसी रोड से आएगा। ऐसे में निश्चित तौर पर यातायात अवरूद्ध रहेगा। इसलिए जीटी रोड पर मुश्किलें उठानी पड़ेगी। बारिश से पहले ज्यादा काम कराने की तैयारी
--------
दूसरी तरफ जल निगम के सूत्रों ने बताया कि शीघ्र से शीघ्र सीवर लाइन बिछाई जा सके। इसके लिए काम चल रहा है। कोशिश यह की जा रही है कि बारिश ज्यादा हो उससे पहले अधिक से अधिक खोदाई हो जाए क्योंकि बारिश का पानी खोदे गए गड्ढों में भरने से आगे का काम रुक जाएगा। जैसा कि पिछले वर्ष हुआ था। ठंडी सड़क पर महज इस वजह से काम रुका रहा क्योंकि बारिश के कारण बार-बार जलभराव हो रहा था। जल निगम की कोशिश है कि शीघ्र से शीघ्र सीवर की खोदाई का काम जल्दी पूरा हो जाए। ताकि सीवर लाइन शीघ्र शुरू हो सके और लोगों को समस्या का सामना अधिक न करना पड़े
-एएस भाटी अधिशासी अभियंता जल निगम।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।